

MLA seizes liquor : विधायक ने शराब से भरी बोलेरो रोकी, आरोपियों को पकड़ किया पुलिस के हवाले!
Ratlam : मध्य प्रदेश रतलाम के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बुधवार को अवैध शराब भरकर ले जा रही बोलेरो को रोका। बोलेरो से उतरकर आरोपी भागने लगे तो विधायक डोडियार और उनके साथियों ने दौड़कर पकड़ा। इसके बाद सड़क पर गाड़ी के सामने पुलिस के आने के इंतजार में 20-25 मिनट तक बैठे रहें। रावटी पुलिस के आने के बाद शराब से भरी बोलेरो और आरोपियों को पुलिस के हवाले करने के बाद विधायक वहां से गए।
हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि मेरे क्षेत्र में पिछले कई महीनों से अवैध शराब बिक्री की जानकारी थी जिसके लिए मैं कई दिनों से वाच कर रहा था। बुधवार को जानकारी मिलने पर मैंने और मेरे साथियों ने बजरंगगढ़ और भूतपाडा के बीच दोपहर 4.15 बजे शराब से भरी बोलेरो एमपी 09 सीएम 1790 रुकवाई और पुलिस को सूचना दी और 16 पेटी शराब और 2 आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।
कमलेश्वर ने बताया कि मैंने और मेरे साथियों ने शराब से भरी बोलेरो का 6 किमी दूर तक पीछा किया और रुकवाई हमें देखकर आरोपी अरविंद ताड़ 20 और देवेन्द्र जोगचंद 20 बोलेरो से उतरकर भागने लगे जिन्हें दौड़कर पकड़ा फिर रावटी पुलिस को मोबाइल लगाया और और 20 मिनट तक शराब से भरी बोलेरो के पास बैठकर पुलिस के आने का इंतजार करते रहें और पुलिस के आने के बाद आरोपियों को पुलिस के हवाले किया।
क्या कहते हैं अधिकारी!
गाड़ी में 6 पेटी शराब भरी हुई थी जिसकी कीमत 80 हजार रुपए है। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनसे पुछताछ कर रहे हैं कि शराब कहा से लाएं और किसे देने जा रहे थे!
जयप्रकाश चौहान
रावटी थाना प्रभारी!
देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं विधायक!