विधायक की लगी 25 करोड़ की लॉटरी, आया फोन,ठगी का शिकार होने से बच गए

880

विधायक की लगी 25 करोड़ की लॉटरी, आया फोन,ठगी का शिकार होने से बच गए

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर में एक विधायक की 25 करोड़ की लॉटरी लग जाने के बाद वह ठगी का शिकार होने से बच गए है।

मामला छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी का है। बताया जाता है कि जब विधायक अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे तभी अचानक उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आती है और उन्हें इस कॉल के जरिये बताया जाता है कि उनकी 25 करोड़ की लॉटरी लगी है और वह भाग्यशाली है।

इसके बाद कॉल करने वाला ठग विधायक से उनका बैंक खाता आदि की जानकारी मांगने लगता है जिसकी पूरी बात विधायक ने लोगो के मोबाइल फोन पर खुद बात करते हुए रिकार्ड कराई।25 करोड़ की लॉटरी वाली लालची कॉल से विधायक जी तो ठगी व धोखाधड़ी का शिकार होते होते बच गए है और अब विधायक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात कही है.

 

विधायक ने लोगो को इस तरह की धोखाधड़ी वाली कॉल से सावधान रहने की अपील की है।

वही एसपी अमित सांघी ने शिकायत आने के बाद तत्काल कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया है।