
मनरेगा की गड्डे खोदा और भरो से ज्यादा कोई उपलब्धि नहीं थी, जी राम जी की भारत के भविष्य को सुनहरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी – कैलाश विजयवर्गीय
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
धार। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री और धार के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर ने केन्द्र सरकार द्वारा घोषित जी राम जी योजना की जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना सर्वांगीण रोजगार को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। नये प्रावधान में होने से इस योजना का लाभ प्रत्येक लाभान्वित व्यक्ति को सौ प्रतिशत मिलेगा।
श्री विजयवर्गीय ने मनरेगा योजना के नुकसान गिनाते हुए कहा कि ‘‘बंगाल में यह योजना अधिकारियों के जेब भरने की थी। धरातल पर कोई काम नहीं हुआ, साथ ही मनरेगा योजना पहले गड्ढे खोदो से ज्यादा इसकी कोई उपयोगिता नहीं थी।

मीडिया से बात करते हुए श्री विजयवर्गीय ने कहा कि आपको मालूम है कि मैं बंगाल का भी प्रभारी था। ऐसे राज्य थे जो मनरेगा में मजदूर वहां रहते थे और उनके जॉब कार्ड बना लिए। सारा काम मशीन से करा लिया। चूंकि मजदूर वहां रहते ही नहीं है नकली जॉब कार्ड न गए, उनके खाते में पेमेंट भी हो गया। पेमेंट निकालने के बाद मैंने प्रमाण के साथ सरकार को दिए थे। सरकार ने जांच भी की और आप तो जानते है कि बंगाल में जांच करना इतना आसान नहीं होता। सीबीआई पर भी हमला कर देते है वो, ईडी पर भी हमला कर देते है तो वो जांच नहीं कर पाए। अधिकारी गए थे उनको जांच नहीं करने दी गांव में। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने उन्हें घेर लिया। ऐसे बहुत सारे राज्य है जहां उनके पैसे का दुरुपयोग हो रहा था।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए कि सरकार के खजाने में जनता का पैसा रहता है उसका सदुपयोग होना चाहिए, दुरुपयोग नहीं। एक्ट बना तो कांग्रेस ने पूरे देश में इसके खिलाफ प्रचार प्रारंभ कर दिया। कुछ राज्यों में यह योजना इस नाम से जानी जाती थी कि गड्ढा खोदो और भर दो। मनरेगा बोलते ही नहीं थी कि कौन सी योजना है तो बोले गड्ढा खोदा और भर दो योजना। इस योजना से पहचानी जाती है।





