Mobile Not Allowed : कॉपी चेक करने वाले मोबाइल नहीं रख सकेंगे, बोर्ड के निर्देश!

869

Mobile Not Allowed : कॉपी चेक करने वाले मोबाइल नहीं रख सकेंगे, बोर्ड के निर्देश!

Indore : माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियां जांचने वालों पर इस वर्ष सख्ती की जा रही है। कॉपियां जांचने वाले टीचर इस बार अपने साथ मोबाइल फोन भी नहीं रख सकेंगे। टीचरों को समय की पाबंदी का भी ध्यान रखना होगा, उन्हें टाइम पर ही सेंटर पहुंचना होगा। इस बारे में भी भोपाल से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जानकारी अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कई नए प्रयोग करने के मूड में है। इसे लेकर तैयारियों के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं। बोर्ड परीक्षार्थियों पर सख्ती करने के बाद अब उनकी कॉपियों को जांचने वाले टीचरों पर भी सख्ती की तैयारियां की गई हैं। इसके अंतर्गत मूल्यांकनकर्ताओं को इस बार कॉपियां जांचने के दौरान अपने मोबाइल से दूर रहना होगा।

इस बार मूल्यांकन कक्षों में भी सीसीटीवी लगवाए गए हैं, जिनसे केंद्र प्रभारी को भी मूल्यांकन कार्य करने वालों पर नजर रखना होगी। मूल्यांकन करने वाले टीचर समय के पहले केंद्र से बाहर भी नहीं जा सकेंगे। साथ ही उन्हें समय पर ही केंद्र पहुंचना होगा। सीसीटीवी के फुटेज भोपाल स्थित केंद्र से भी देखे जाएंगे, जिससे मूल्यांकन कार्य में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं के जिले में 150 के करीब सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर 50 हजार से अधिक छात्र परीक्षा देंगे।

2 लाख से अधिक कॉपी जंचेगी
जानकारी के मुताबिक, इस वर्ष इंदौर में बोर्ड परीक्षाओं की दो लाख से अधिक कॉपियां जांची जाएंगी। इनमें 10 वीं और 12 वीं दोनों परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं। इसके लिए दो मूल्यांकन केंद्र भी निर्धारित किए जा चुके हैं। इन पर मूल्यांकन कार्य करने वाले टीचरों का समय व अन्य कई बातें भी तय की जा रही हैं।