Mobile Robbers Caught : दो मोबाइल लुटेरों को पकड़ा, 12 मोबाइल बरामद

583

Indore : पुलिस ने दो शातिर मोबाइल लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया। बदमाशों राजेंद्र नगर, छोटी ग्वालटोली और आजाद नगर क्षेत्र में कई वारदातों को अंजाम दिया। आरोपियों के द्वारा कबूली घटनाओं का संबंधित थाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध है पहले से अपराध। आरोपियों से बरामद मोबाइल के संबंध में आवेदकों द्वारा क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित ‘सिटीजन कॉप’ एप पर भी शिकायत दर्ज है।

दोनों आरोपियों से एक दर्जन मोबाइल एवं घटना को अंजाम देने के लिए उपयोग होने वाली मोटर साइकिल बरामद की गई। आदतन आरोपी आशीष शर्मा उर्फ मास्टर के विरुद्ध पहले से तिलक नगर थाने में चाकूबाजी, लड़ाई झगड़े, जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ में अन्य मोबाइल लूट की घटनाओं का खुलासा होने की है संभावना है। क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति चोरी के मोबाइल सस्ते दामों पर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे हैं।

बताए स्थान से क्राइम ब्रांच टीम ने राजेंद्र नगर पुलिस के साथ साझा कार्रवाई में दोनों आरोपियों को घेराबंदी करके पकड़ा। उन्होंने अपने नाम राजा सोलंकी पिता हुकुम निवाई और आशीष शर्मा उर्फ मास्टर पिता ओमप्रकाश निवाई का होना बताया। आरोपी के पास से लूटे हुए 12 मोबाइल मिले हैं।

विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 31 मार्च को केसरबाग रोड पर चमेली देवी स्कूल के सामने मोटर साइकिल से पीछे से आकर एक मोबाइल छीना था। इस पर थाना राजेंद्र नगर में अपराध पंजीबद्ध हुआ था। पिछले साल 18 अक्टूबर को छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में गाड़ी रिपेयर करते समय मौका पाकर दोनों आरोपियों ने मोबाइल चुराया था। इस पर छोटी ग्वालटोली थाने पर अपराध पंजीबद्ध हुआ था।

16 मार्च की सुबह आजाद नगर क्षेत्र की काली पुलिया के पास से एक महिला के हाथ से भी मोबाइल छीना था। 7 जून को चोइथराम मंडी रोड पर मोबाइल लूट की। इन दोनों घटनाओं की शिकायत आवेदकों द्वारा सिटीजन कॉप एप पर की गई थी। आरोपियों के पास से एक दर्जन मोबाइल और एक मोटर साइकिल बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना राजेंद्र नगर द्वारा की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है जिसमें चोरी के अन्य खुलासे होने की संभावना है।