Mobile Robbery Gang : मेडिकल छात्र की मोबाइल लुटेरी गैंग पकड़ाई!

काम नहीं मिला और नशे के आदी होकर लूटपाट करने लगे

473

Mobile Robbery Gang : मेडिकल छात्र की मोबाइल लुटेरी गैंग पकड़ाई!

Indore : भंवरकुआं पुलिस व क्राईम ब्रांच की टीम ने राह चलते लोगो से मोबाइल लूटने वाले चार बदमाशों को पकड़ा। पकड़ाए आरोपियों में तीन बिहार के रहने वाले है। इनमे एक अरविंदो मेडिकल कॉलेज का छात्र है। जबकि, बाकी के आरोपी काम की तलाश में आए थे। लेकिन, काम नही मिला और नशे के आदी होकर लूटपाट की वारदाते करने लगे।

भंवरकुआं ओर क्राइम ब्रांच की टीम के हत्थे आए आरोपी मूलतः बिहार के बक्सर के रहने वाले है। भंवरकुआं क्षेत्र में मोबाईल लूट की घटनाएं लगातार सामने आ रही थी। इसी पर पुलिस नजर रखे हुए थे, तभी पुलिस सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र की लाज में पहुँची जहां से अरविंदो कालेज से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा प्रवीण कुमार और उसके साथी रिशू, रितेश और राजकुमार मिले।

ये काम की तलाश में इंदौर आए थे, लेकिन काम नहीं मिला ओर नशे का आदी होने से मोबाईल लूटने लगे। आरोपी अब तक कई वारदातें करना काबुल कर चुके है। आरोपियों के पास से चार मोबाईल एक बाइक ओर चाकू मिला है। फिलहाल सभी से पूछताछ जारी है जिसमे कई खुलासे होने की उम्मीद है।

बाइक सवार लुटेरों की हरकतें जारी 

इसके बावजूद शहर में बाइक सवार लुटेरो का आतंक जारी है। फिर दो अलग-अलग क्षेत्रो में लूट की वारदात को बाइक से आए बदमाशों ने अंजाम दिया।एक युवक से आई फोन तो एक महिला से पर्स लूट की वारदात सामने आई है। पहली लूट की घटना राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है जहाँ एमपीईबी आफिस के पास से गुजर रहे मोहित पिता महावीर जैन निवासी सूर्यदेव नगर से उसका आई फ़ोन बाइक पर आए बदमाश मोबाइल छीन कर ले गए। मोहित ने शोर भी मचाया लेकिन बदमाश भाग निकले। राजेन्द्र नगर पुलिस लुटेरो की तलाश कर रही है।

लूट के एक अन्य वारदात कनाड़िया क्षेत्र के वैभव नगर माता मन्दिर के समीप हुई। यहां दर्शन के लिए मंदिर आ रही रेखा पति दिनेश से उसका बेग बाइक से आया बदमाश झपटकर ले गया। महिला के पर्स में आई फोन व नगदी रुपए थे। कनाड़िया पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।