Tribal Girl Sold: शादी का लालच देकर आदिवासी युवती को बेचा!

तीन महिलाएं पकड़ाई, पांच आरोपियों की और तलाश

425

Tribal Girl Sold: शादी का लालच देकर आदिवासी युवती को बेचा!

Indore : काम की तलाश में इंदौर आई एक ग्रामीण आदिवासी युवती को बेचने का मामला सामने आया है। द्वारकापुरी क्षेत्र में आठ आरोपियों ने युवती को शादी के बहाने दो लाख रुपए में बेच दिया। मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर प्रकरण दर्जकर तीन आरोपी महिलाओ को हिरासत में लिया है। वही मुख्य आरोपी सहित पांच लोगों की तलाश जारी है।

मामला द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से जुड़ा है। धार जिले के जीराबाद से एक युवती काम की तलाश में इंदौर आई थी। एक चिप्स फैक्ट्री में काम करने के साथ ही युवती द्वारकापुरी क्षेत्र में रहने लगी। वहां वो बबलू नाम के युवक के संपर्क में आई। बबलू ने अपने साथ अन्य साथी के साथ मिलकर युवती को दो लाख रुपये में बेच दिया और उसके रिश्तेदार बनकर उसकी शादी करवा दी। जिसे बेचा उसने युवती को बंदी बना लिया गया था।

पीड़ित युवती ने किसी तरह अपने असली परिजनों से संपर्क किया, तब मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर तीन महिला आरोपियों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल मुख्य आरोपी बबलू सहित पांच आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है। अभी तक पुलिस को युवती का भी पता नहीं चल पा रहा है।

युवती की बड़ी बहन का कहना है कि द्वारकापुरी क्षेत्र में युवती किराए के मकान में रहती थी। इसी दौरान उसकी बबलू नामक युवक से मुलाकात हुई। बबलू ने युवती को अपने झांसे में लेते हुए गिरोह के अन्य सदस्यों से उसे मिलवाया। बातचीत के दौरान सदस्यों ने यह बोलकर उसे अपने जाल में फंसा लिया कि अच्छे घर में उसकी शादी हो जाएगी और उसकी मां भी शादी के बोझ से मुक्ति पा जाएंगी। युवती को इस बात का तनिक भी एहसास नहीं था कि वह उनका सौदा किसी महेश (परिवर्तित नाम) नामक व्यक्ति किया जा चुका है।

ऐसे हुआ बेचे जाने का खुलासा

बहन के मुताबिक, अच्छे घर में शादी का झांसा देकर गिरोह के सदस्य बबलू, पूजा, आपा, रईस द्वारा उसे जब महेश को बेचा तो, वे सब युवती के रिश्तेदार बन गए। अपने आपको युवती का रिश्तेदार बताते हुए उसका सौदा कर डाला। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती ने झूठी शादी के बाद अपनी मां और परिवार से मिलने जाने की बात कही। जिस पर महेश ने यह कहकर इंकार कर दिया कि अब तेरा असली घर यही है। अगर मुझे परिजन से मिलना है तो उन्हें यहीं बुला ले। युवती की बड़ी बहन से जब उसने फोन पर बात की, तो उसने महेश का नंबर भी दिया था। जिस पर बड़ी बहन ने महेश से बात की तो उसने साफ कहा कि उसने युवती को दो लाख में खरीदा है उतने पैसे वापस कर दो और लड़की ले जाओ।

युवती की तलाश में जुटी पुलिस परिजनों द्वारा जब फोन पर महेश से आदिवासी युवती का पता पूछा और उससे बात कराने को कहा तो उसने फोन बंद कर दिया। ऐसे में परिजनों ने इंदौर में ही रहने वाली जबलपुर की पूर्व ईसी सदस्य सुषमा डावर को मामले की जानकारी दी। अब सुषमा युवती की असली मां और भाई-बहन के साथ उसकी तलाश कर रही हैं। पुलिस भी युवती का पता लगाने में जुट गई है। युवती धार जिले के जीराबाद क्षेत्र की रहने वाली है।

सात माह पूर्व इंदौर आई

इस संबंध में द्वारकापुरी थाने की टीआई अलका मोनिया ने बताया कि युवती के परिजन उसकी गुमशुदगी दर्ज करवाने आए थे। युवती जीराबाद से गई है इंदौर से नहीं। मामले में बयान हो गए हैं। मामला धार जिले का है, इसलिए वहीं पर कार्रवाई होगी। परिजनों द्वारा युवती को बेचे जाने की भी बात कही गई है। मामले की जांच के बाद असलियत स्पष्ट हो सकेगी।