

Mobile Saved Life of Principal : अस्थाई कर्मचारी को नौकरी से निकाला तो पीएमश्री कॉलेज के प्रिंसिपल पर चला दी गोली, मोबाइल ने ऐसे बचाई जान!
भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट
भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित पीएमश्री कॉलेज के प्राचार्य पर कॉलेज के ही पूर्व कर्मचारी ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें मोबाइल फोन ने प्रिंसिपल की जान बचाई। प्रिंसिपल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पूर्व कर्मचारी अनिल शाक्य के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
दरअसल भिंड शहर के बीच स्थित पीएमश्री कॉलेज एमजेएस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम अवधेश शर्मा द्वारा कार्य में अनियमितता बरते जाने पर एक कंप्यूटर ऑपरेटर को 14 दिन पहले नौकरी से हटा दिया गया था। प्रिंसिपल का आरोप है कि अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर अनिल शाक्य द्वारा उनके नाम पर लोगों से अवैध रूप से रिश्वत की मांग की जा रही थी। जब उनके संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने इस कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया। इसके बाद से यह लगातार उन पर दबाव बना रहा था।
उन्होंने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली थाना पुलिस और एसपी तक से भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शुक्रवार दोपहर को जब प्रिंसिपल अपने चेंबर में बैठे हुए थे उसी समय आरोपी अनिल शाक्य देसी कट्टा लेकर आया और प्रिंसिपल के नजदीक आकर बिना कुछ बोले उसने सीधे प्रिंसिपल के सीने पर गोली चला दी। गनीमत यह रही कि प्रिंसिपल की जेब में उनका मोबाइल फोन रखा हुआ था जिसके चलते गोली मोबाइल में लगी और प्रिंसिपल की जान बच गई। मोबाइल फ़ोन की बैटरी का कवच मजबूत होता है ऐसे में गोली उसे नहीं भेद पाई और प्रिंसिपल की जान बच गई, हालांकि मोबाइल फोन पूरी तरह से डैमेज हो गया।
मामले की जानकारी लगते ही सीएसपी दीपक सिंह तोमर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी मुकेश शाक्य के खिलाफ सिटी कोतवाली थाना में हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को तलाशने के लिए दबिश दी जा रही है।
देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, दीपक सिंह तोमर (सीएसपी, भिण्ड)-