
Mobile Thief Arrested : परीक्षा सेंटरों की पार्किंग में खड़े वाहनों से मोबाइल चुराने वाली गैंग के 3 बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा!
2 लाख कीमत के 10 मोबाइल चोर गैंग के पास से पकड़े गए!
Indore : क्राइम ब्रांच थाने में स्टूडेंट ने लिखित शिकायत की, जिसमें बताया गया कि वह बीबीए का छात्र है। उसकी 7 अप्रैल को फाइनल ईयर की परीक्षा विजय नगर स्थित गुजराती कॉलेज में थी। जहां वह अपना मोबाइल कॉलेज की पार्किंग में स्थित स्वयं के दोपहिया वाहन की डिक्की में रखकर परीक्षा देने गया था। परीक्षा के बाद उसे अपना मोबाइल वाहन में नहीं मिला। उसे चोरी कर लिया गया था।
फरियादी की शिकायत पर क्राइम ब्रांच थाने में अपराध दर्ज किया गया। आरोपी की तकनीकी जानकारी प्राप्त करते हुए प्रकाश नामदेव, राहुल नायक, शिव भोई को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से फरियादी के मोबाइल सहित 10 मोबाइल बरामद किए गए। जब्त किए गए मोबाइल की कीमत करीब 2 लाख रुपए बताई गई है।

इस संबंध में आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि वे कॉलेज, स्कूल के परीक्षा सेंटरों पर पार्किंग में खड़ी दोपहिया वाहनों से मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। न्यायालय से आरोपियों का पुलिस रिमांड प्राप्त कर गैंग से जुड़े अन्य साथी आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
कौन है स्टूडेंट्स के मोबाइल चोर
– आरोपी प्रकाश नामदेव (19 वर्ष) नीलकंठ कॉलोनी जिंसी इंदौर का निवासी है और सब्जी का ठेला लगाता है। वह 7वी तक पढ़ा है और नशा करने का आदी है। उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का एक मामला पहले से पंजीबद्ध है।
– राहुल नायक (25 वर्ष) निवासी मोतीबंगला जिला देवास, आरोपी देवास जिले में पान की दुकान चलाता है और 9वी तक पढ़ा है।
– शिव भोई (20 वर्ष) जूना रिसाला इंदौर का निवासी है और ऑटो पार्ट्स की दुकान पर काम करता है। 8वी तक पढ़ा है।





