मोदी-नड्डा का नेतृत्व और आसमान छूती विष्णु की पतंग …

589

मोदी-नड्डा का नेतृत्व और आसमान छूती विष्णु की पतंग …

कौशल किशोर चतुर्वेदी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा का चरैवेति-चरैवेति मंत्र की यात्रा जारी है। 24-25 जनवरी को प्रदेश कार्यसमिति और अन्य महत्वपूर्ण बैठकों के बाद बाद जब भोपाल में राजनीतिक चर्चा एक्सटेंशन के इर्द-गिर्द केंद्रित थी, तब तक प्रदेश अध्यक्ष के कर्तव्यों का निर्वहन कर सांसद विष्णु दत्त शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंच चुके थे। 26 जनवरी को जब प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर रहे थे, तब विष्णु दत्त शर्मा अपने संसदीय क्षेत्र पन्ना में ध्वजारोहण कर नई ऊर्जा संग जी-20 की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे थे। 26 जनवरी को देर शाम भोपाल से खजुराहो पहुंचा पत्रकारों का एक दल इसका साक्षी बना। दिन में क्लीन एंड ग्रीन खजुराहो कार्यक्रम के पार्श्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वह विचार प्रवाहशील था, जिसमें उन्होंने सांसदों से अपने-अपने क्षेत्र में पंद्रह दिन स्वच्छता अभियान चलाने की अपेक्षा जताई थी।
सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने गर्व के साथ बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदों पर खजुराहो संसदीय क्षेत्र खरा साबित हो रहा है। यहां पिछले 28 दिन से स्वच्छता अभियान जारी है और आगे भी जारी रहेगा। स्वच्छता अभियान में सुबह-सुबह खुद सांसद विष्णु दत्त शर्मा बढ़-चढ़ कर सहभागिता करते हैं, तो भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन भी करते हैं। वहीं शहर में स्वच्छता देखकर खुशी का इजहार भी करते हैं। पत्रकार साथियों से उनकी मुलाकात जब खजुराहो में लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम में हुई तो वहां हुई चर्चा में वह खजुराहो की कला-संस्कृति और मोक्ष और दर्शन की चर्चा कर प्रफुल्लित होते हैं। वहीं लाइट एंड साउंड शो को और बेहतर बनाने की उनकी योजना की जानकारी भी देते हैं।
1674838980809
इसके लिए सोमनाथ, अक्षरधाम सहित देश के श्रेष्ठ लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रमों का अध्ययन किया जा रहा है। और खुशी-खुशी बताते हैं कि जल्दी ही खजुराहो का लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम देश में सर्वाधिक लोकप्रिय कार्यक्रमों में गिना जाएगा। यानि क्षेत्र में विकास के हर पहलू पर सांसद की नजर है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के विकास की 2019 में उनके सांसद बनने के बाद बदली तस्वीर का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को देते हैं। विकास की लंबी सूची जिसमें खजुराहो तक राष्ट्रीय राजमार्ग बनना, खजुराहो की एयर कनेक्टिविटी बेहतर होना और खजुराहो रेल्वे स्टेशन का विश्व स्तरीय बनने की योजना शामिल है। तो अन्य विकास और रोजगारपरक उपलब्धियों के साथ जी-20 जैसे आयोजन की बैठक खजुराहो में होने जैसी बड़ी उपलब्धि भी शामिल है।
एक तरफ खजुराहो संसदीय क्षेत्र की बात खुलकर तो दूसरी तरफ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के बतौर प्रदेश की राजनीति पर भी खुलकर चर्चा। दावा वही कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा सरकार सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय के काम बेहतर तरीके से कर रही है। 2023 में प्रदेश में भाजपा फिर सरकार बनाएगी। फिर सवाल वही कि शिव-विष्णु के नेतृत्व में भाजपा 2023 का चुनाव लड़ेगी…? तो‌ चेहरे पर मुस्कराहट और तब तक जवाब भी सवाल करने वालों की तरफ से आता है कि कार्यसमिति के दौर में पार्टी के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय का कहना था कि शिव-विष्णु दोनों अच्छा काम कर रहे हैं और इन्हीं के नेतृत्व में 2023 का चुनाव लड़ा जाएगा। बात डायवर्ट होकर दूसरे मुद्दों पर चर्चा में तब्दील हो जाती है। एक ही बात कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में देश विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। देश की छवि दुनिया में लगातार बेहतर हो रही है।
1674838980856
और 27 जनवरी को सुबह छह बजे पत्रकारों का दल पन्ना टाइगर रिजर्व के मंडला गेट से प्रवेश करता है। सांसद विष्णु दत्त शर्मा खुद मौजूद हैं, पर गेट से ही यह कह विदा लेते हैं कि दूसरे जरूरी कार्य कर फिर आपसे मिलता हूं। और फिर मुलाकात दोपहर के भोजन पर, जहां सब कुछ बुंदेलखंडी संस्कृति में रंगा है। बुंदेलखंड के ढिमरयाऊ, कछियाऊ नृत्य‌ की झलक तो उसके बाद बुंदेलखंडी पकवानों से सजी स्वादिष्ट थाली। जिसमें कैथा और हरे धना की चटनी, अचार, पापड़, मोटा गक्कड़, मूंग मिली चने की भाजी, मूंग दाल, कड़ी, बैंगन का भर्ता, आलू-मटर-गोभी की सब्जी, पूड़ी, खीर, गुड़ और मन भर स्वाद। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के मन की बात कि फरवरी में खजुराहो में जी-20 की बैठक में आने वाले देशी-विदेशी मेहमानों को बुंदेलखंड के स्वादिष्ट पकवानों को परोसने की तैयारी की यह एक झलक है।
यानि कि तैयारी उस स्तर पर हो रही है कि विदेशी और देशी मेहमान बुंदेलखंड के स्वादिष्ट पकवानों के स्वाद में उंगलियां काटने को मजबूर हो जाएंगे। तो इसके बाद जी-20 पतंग उत्सव में शिरकत। कार्यक्रम स्थल पर मोदी, नड्डा, अमित शाह, शिवराज और विष्णु दत्त शर्मा के‌‌ कटआउट और जी-20 के लोगो संग इन नेताओं के तस्वीर वाली पतंगें भी। पतंगों में जी-20 देशों के झंडे भी शामिल। गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और छतरपुर कलेक्टर भी मौजूद। तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की तस्वीर वाली पतंग सांसद विष्णु दत्त शर्मा उड़ा रहे हैं और पतंग आसमान को छू रही है। इसी बीच मीडिया के सवालों के जवाब देने का सिलसिला भी जारी कि जिस तरह मोदी-नड्डा की तस्वीर वाली पतंग आसमान छू रही है, उसी तरह जी-20 की अध्यक्षता का गौरव हासिल करने वाला देश भी विकास में आसमान छू रहा है।
इसके बाद खिचड़ी वितरण‌ और फिर पूरी दुनिया को धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष का दर्शन मंदिरों के वास्तु और शिल्प के जरिए देने वाला कला और संस्कृति के धनी खजुराहो के पश्चिमी मंदिर समूहों का भ्रमण। यहां चंदेल शासकों की सनातन धर्म की समझ और दूरदर्शिता मंदिरों पर उकेरे वास्तु और शिल्प के जरिए यही संदेश देती है कि यह जगत माया है और हर इंसान को सांसारिकता से मुक्त हो मोक्ष की यात्रा तय करने में सक्षम बनना चाहिए। और यहां मौजूद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एक्सटेंशन के टेंशन से मुक्त पूरी तरह से कला-संस्कृति के रंग में रंगे हैं और जी-20 देशों की बैठक पर उनका पूरा ध्यान केंद्रित है। चाहे पतंग आसमान में उड़े या क्लीन एंड‌ ग्रीन खजुराहो की बात हो…। इस बीच पत्रकारों के दल की ससम्मान विदाई का साक्षी बनता है पश्चिमी समूह मंदिर का परिसर और विष्णु दत्त शर्मा शाम की आरती में शामिल होने रवाना हो जाते हैं…।