Modi Praised Gehlot : राजस्थान की राजनीति में अशोक गेहलोत की तारीफ से भूचाल!

मोदी पर गेहलोत का जादू चला या उन्होंने गेहलोत को निपटा दिया!

1153

Modi Praised Gehlot : राजस्थान की राजनीति में अशोक गेहलोत की तारीफ से भूचाल!

New Delhi : राजस्थान कांग्रेस के दो नेताओं में खींचतान के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सबसे सीनियर मुख्यमंत्री बताकर नई अटकलों को हवा दे दी प्रधानमंत्री की इस तारीफ के नए मायने निकाले जाने लगे हैं।
नरेंद्र मोदी ने बासंवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के नाते हम दोंनो को साथ काम करने का मौका मिला। मुख्यमंत्रियों में तब अशोक गहलोत सबसे सीनियर हुआ करते थे। आज के इस कार्यक्रम में भी गहलोत सबसे सीनियर है। मोदी की तारीफ से राजस्थान बीजेपी के नेता भी सोच में पड़ हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मोदी ने तारीफ करके इशारों में उन्हें कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी बड़ा नेता गहलोत को बता दिया है। अशोक गहलोत गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक है। गहलोत ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। ऐसे में अशोक गहलोत की तारीफ करने के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में भी गेहलोत के पास गुजरात की कमान थी, जिसका अच्छा नतीजा भी सामने आया था।
राजस्थान में सियासी खींचतान के बीच पीएम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत को सबसे सीनियर मुख्यमंत्री बताकर अटकलों को हवा दे दी है।पीएम मोदी ने जिस तरह से सीएम अशोक गहलोत की तारीफ की है, उसके अलग-अलग सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पीएम मोदी ने तारीफ कर इशारों में कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बड़ा नेता गहलोत को बता दिया है।
मोदी की तारीफ का दूसरा अर्थ यह निकाला जा रहा है कि अशोक गहलोत को निपटाने के लिए नरेंद्र मोदी ने जानबूझकर यह तारीफ की। गहलोत की तारीफ पर सोशल मीडिया पर भी कमेंट चल रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि मोदी ने तारीफ कर गुलाम नबी आजाद को निपटा दिया। अब गहलोत की बारी है। एक यूजर्स ने लिखा कि जादूगर गहलोत ने मोदी पर कर दिया जादू।
जानकारों का यह भी कहना है कि मोदी की तारीफ अशोक गहलोत को भारी नहीं पड़ जाए। राजस्थान में मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी खींचतान जारी है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनने की जिद पर अड़े हुए है। जबकि, गहलोत कुर्सी छोड़ने के लिए तैयार नहीं। ऐसे में मोदी की तारीफ के राजनीतिक विश्लेषक अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं।