मोदीमय मुरैना, सचिनमय मालवा …

364

मोदीमय मुरैना, सचिनमय मालवा …

मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने तीसरे और चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार पर फोकस शुरू कर दिया है। मोदी ने तो यह साबित कर ही दिया है कि उनके मन में मध्यप्रदेश बसा है। और अब तो वह यह साबित करने पर तुले हैं कि उनके मन में मध्यप्रदेश के सभी भाजपा नेता बसे हैं।मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के समय मोदी अलग रंग में थे, तो लोकसभा चुनाव प्रचार के समय मोदी मध्यप्रदेश के नेतृत्व के रंग में डुबकी लगा रहे हैं। शायद ही मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं ने कल्पना की हो कि मोदी से उनके बगल में बैठकर बात करने का ऐसा अवसर उन्हें मिलेगा। मोदी कभी चुनावी मंच पर पंडित गोपाल भार्गव से मुस्कराकर बतियाते नजर आते हैं तो कभी डॉ. नरोत्तम मिश्रा से चर्चा करते दिखाई दे जाते हैं। और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रशंसा में मोदी मुख से निकले शब्द तो वास्तव में अचरज की बात है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की तो फिर बात ही और है। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी मोदी से गुफ्तगू करते नजर आ रहे हैं। तो कभी राजस्थान कांग्रेस में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से नाराज हो भाजपा में जाते-जाते बच गए सचिन पायलट 25 अप्रैल 2024 को मध्यप्रदेश में मालवा के दौरे पर रहेंगे। मालवा सचिनमय नजर आएगा।‌ तो 24 अप्रैल 2024 को राजधानी भोपाल में रोड शो और सागर, हरदा और बैतूल में जनसभाओं को संबोधित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अप्रैल को मुरैना में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुरैना सीट हमेशा ही चुनौतीपूर्ण रही है। वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की लोकसभा सीट रही मुरैना ने जीत-हार के फासले को कभी अहंकार करने का अवसर नहीं दिया है। इस बार जब नरेंद्र सिंह तोमर नहीं हैं, तब यहां चुनौती भी ज्यादा नजर आ रही है। इस चुनौती को पाटने के लिए मोदी की जनसभा बड़ा सहारा बनेगी, तो मुरैना के साथ-साथ भिंड, ग्वालियर और गुना सीट तक मोदी की आवाज गूंजेगी। मोदी का 21 दिन में यह मध्यप्रदेश का छठवां दौरा है। आचार संहिता लगने के बाद 7 अप्रैल को मोदी पहली बार मध्य प्रदेश आए थे और जबलपुर में रोड शो किया था। 9 अप्रैल को बालाघाट, 14 अप्रैल को नर्मदापुरम के पिपरिया और 19 अप्रैल को पीएम मोदी दमोह आए थे। 24 अप्रैल को सागर, हरदा, बैतूल और भोपाल आए मोदी एक दिन बाद 25 अप्रैल को मुरैना के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। अब पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर संवैधानिक पद पर आसीन होकर सक्रिय राजनीति से परे हैं, तो मुरैना में दूसरा सबसे बड़ा चेहरा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा का ही है।
वहीं प्रदेश के मालवांचल में ओबीसी मतदाताओं को लुभाने के और कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट की सभाएं कांग्रेस करा रही है। इसी तैयारी के तहत मंदसौर, उज्जैन और देवास लोकसभा क्षेत्र में 25 अप्रैल को सचिन पायलट की तीन सभाएं प्रस्तावित हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भी सचिन पायलट की ताबड़तोड़ सभाएं कांग्रेस ने करवाईं थीं। राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मध्य प्रदेश के देवास, खिलचीपुर और उज्जैन में सभाएं कीं थीं। उन्होंने देवास के सोनकच्छ में कहा था कि हमने डबल इंजन सरकार का एक इंजन सीज कर दिया है। अगर जनता वोट देगी तो दिल्ली का इंजन भी सीज कर देंगे। जनता ने तब वोट नहीं दिया था। और राजस्थान का कांग्रेस का इंजन भी मतदाताओं ने सीज कर दिया था। यह बात 14 नवंबर 2023 की थी। अब पांच महीने दस दिन बाद एक बार फिर दिल्ली का इंजन सीज करने के लिए मतदाताओं से कांग्रेस को वोट देने की अपील करने सचिन पायलट मध्यप्रदेश आ रहे हैं। हालांकि पायलट को मालूम होगा कि इस बार भी भाजपा का इंजन सीज करना उनके लिए आसान नहीं है। खैर पायलट गुर्जर बहुल सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगेंगे।राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश आएंगे। 2024 के लोकसभा चुनाव में यह उनका मध्यप्रदेश में पहला दौरा होगा। वे देवास लोकसभा की सोनकच्छ विधानसभा के बालोन में जनसभा को संबोधित करेंगे। उज्जैन और मंदसौर में कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली में शामिल होंगे। सभा को भी संबोधित करेंगे।
तो जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण के मतदान से पहले तीसरे चरण की सीटों पर अपना ध्यान केंद्रित किए हैं तो कांग्रेस के स्टार प्रचारक सचिन पायलट को पार्टी ने चौथे चरण की लोकसभा सीटों को साधने की जिम्मेदारी सौंपी है। दूसरे चरण की मध्यप्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर 24 अप्रैल को प्रचार का अंतिम दिन था। अब 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा तो तीसरे और चौथे चरण की सीटों पर दिग्गज गरजते-बरसते नजर आने वाले हैं…।