Modi’s Direct Communication : चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी का MP की जनता से सीधा संवाद 

दमोह, नरसिंहपुर और कटनी को मिली FM सेवाओं के बहाने जुड़े! 

640
Diamond Jubilee Program of CBI:"भ्रष्टाचार से मुक्ति CBI की मुख्य जिम्मेदारी"- प्रधानमंत्री मोदी

Modi’s Direct Communication : चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी का MP की जनता से सीधा संवाद 

  Bhopal : विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के केंद्रीय नेताओं द्वारा एमपी के लोगों से सीधा संवाद करने पर जोर दिया जा रहा है। इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी अब तक सबसे आगे हैं और वे राजधानी भोपाल के बाद अब प्रदेश के छोटे शहरों के लोगों से संवाद कर उन्हें शुभकामनाएं और सुविधाएं मिलने की बधाइयां दे रहे हैं।

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के अन्य केंद्रीय नेताओं की सक्रियता भी बढ़ती जा रही है।  प्रदेश के दमोह, नरसिंहपुर और कटनी जिले को मिलने वाली एफएम सेवाओं से जुड़ा है। पीएम मोदी गुरुवार से शुक्रवार के बीच इन तीनों ही जिलों में शुरू होने वाली एफएम सेवाओं के जरिये यहां के नागरिकों से संवाद कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को नरसिंहपुर के आकाशवाणी एफएम ट्रांसमिशन का वर्चुअल उद्घाटन करने वाले हैं।

इसी दिन कटनी में भी ऐसी ही सुविधा शुरू हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी इन जिलों के साथ- साथ देश के 91 आकाशवाणी एफएम ट्रांसमिशन का वर्चुअल उदघाटन करेंगे। अब जिले में आकाशवाणी की एफएम ट्रांसमिशन की सेवाएं आम नागरिकों को सहजता से उपलब्ध हो सकेगी। दमोह के बाद कटनी और नरसिंहपुर जिले में एफएम की फ्रीक्वेंसी उपलब्ध होगी। एफएम सेवा शुरू होने से जिले के लोगों को रेडियो प्रसारण से जुड़ने का अवसर भी मिल सकेगा। इसके पूर्व इसी माह शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम से भी पीएम मोदी लाइव जुड़े थे और दो हजार शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से दी गई नियुक्ति पर वर्चुअली संबोधित किया था।