Modi’s Visit to Vindhya : मोदी के विंध्य दौरे के पीछे बड़े राजनीतिक कारण!

नाराज वोटरों को मनाने के लिए प्रधानमंत्री ने कई सौगात दी!

678

Modi’s Visit to Vindhya : मोदी के विंध्य दौरे के पीछे बड़े राजनीतिक कारण!

Rewa : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्य क्षेत्र के रीवा आए हैं। वे यहां एसएएफ मैदान में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में शामिल हुए हुए और देश की सभी ग्राम सभाओं और पंचायती राज्य संस्थाओं को संबोधित किया। उन्होंने इस क्षेत्र की कई विकास योजनाओं की सौगात भी दी। उनका यह दौरा राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।

यहां की 30 विधानसभा सीटों वाले विंध्य क्षेत्र में 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन, अब यहां के लोग पार्टी से असंतुष्ट हैं। जबकि, विधानसभा चुनाव में करीब 6 महीने का समय रह गया। बीजेपी उन्हें साधने को कोशिशों में लगी है। क्षेत्र के लोगों की लंबित मांगों को पूरा करने का वादा करके नरेंद्र मोदी उनके घावों पर मरहम लगाने आए हैं।

प्रधानमंत्री की इस यात्रा को राजनीतिक तौर पर अहम माना जा रहा है। यहां 30 विधानसभा सीट हैं। भाजपा ने पिछले चुनाव में 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी। लेकिन, इस बार भाजपा के लिए यहां से अच्छा फीडबैक नहीं मिल रहा। इसका कारण यह है कि चुनाव के 15 महीने बाद जब प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी, तब कैबिनेट में इस क्षेत्र को उम्मीद के मुताबिक प्रतिनिधित्व नहीं मिला। बाद में जब इसको लेकर लोगों का असंतोष सामने आया, तब गिरीश गौतम को विधानसभा का स्पीकर बनाया गया। हालांकि, इससे लोगों की भावनाएं संतुष्ट नहीं हुईं। पंचायत चुनावों के दौरान गिरीश गौतम का बेटा भी चुनाव हार गया था।

एजेंडे में घर से लेकर ट्रेन तक शामिल
नरेंद्र मोदी के रीवा दौरे के एजेंडे में घर से लेकर ट्रेन तक शामिल है। वे समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना के चार लाख 11 हजार हितग्राहियों को वर्चुअल गृह प्रवेश कराया। साथ ही वे एमपी में जल जीवन मिशन की 7853 करोड़ लागत की चार बड़ी समूह जल-प्रदाय योजनाओं का शिलान्यास किया। आज के कार्यक्रम में 2300 करोड़ से अधिक की रेल परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और शुभारंभ भी शामिल है। इसमें रीवा- जबलपुर- छिंदवाड़ा- इतवारी ट्रेन और छिंदवाड़ा-नैनपुर ट्रेनों को हरी झंडी दिखाना भी शामिल है, जिसकी मांग लंबे समय से इस क्षेत्र के लोग कर रहे थे।

किस किस को सौगात दी मोदी ने
प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में आयोजन के दौरान पंचायत स्तर पर सार्वजनिक खरीद के लिए एकीकृत ई-ग्राम स्वराज और जीईएम पोर्टल का उद्घाटन किया। सरकार की योजनाओं का पूर्ण लाभ सुनिश्चित करने की दिशा में लोगों की भागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री विकास की ओर साझे कदम अभियान का भी शुभारंभ किया। समावेशी विकास पर केंद्रित इस अभियान में अंतिम छोर तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। प्रधानमंत्री लाभार्थियों को लगभग 35 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड सौंपें।
प्रधानमंत्री मोदी लगभग 2300 करोड़ रुपए की विभिन्न रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें मध्य प्रदेश में रेल नेटवर्क के शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के साथ-साथ दोहरीकरण, आमान परिवर्तन और विद्युतीकरण परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ग्वालियर स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास और तीन ट्रेनों का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।