पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कमलनाथ को लिया निशाने पर

रीवा में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को दी कई सौगातें

723

पीएम मोदी ने बिना नाम लिए कमलनाथ को लिया निशाने पर

भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा में आज आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बिना नाम लिए निशाने पर लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि छिंदवाड़ा के जिन लोगों पर आपने लंबे समय तक इतना भरोसा किया, आपके विकास, क्षेत्र के विकास को लेकर वे इतने उदासीन क्यों बने रहे?

विकास को लेकर इन लोगों ने ही हमारे गांव का भरोसा तोड़ दिया। गांव के स्कूल, गांव की सड़कें,बिजली, अर्थव्यवस्था कांग्रेस शासन के दौरान सरकारी प्राथमिकता में सबसे नीचे पायदान पर थी। गांव के साथ सौतेला व्यवहार होता था। इसलिए 2014 के बाद जब आपने हमें सेवा का अवसर दिया, गांव की अर्थव्यवस्था को, गांव में सुविधाओं को गांव के लोगों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता में लिया है।

प्रधानमंत्री ने कई योजनाओं का उदाहरण देते हुए कांग्रेस शासनकाल और अपने भाजपा के शासन काल की तुलना की और बताया कि भाजपा की सरकार ने गांव की भलाई और उन्नति में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी।

सरकार ने 4 करोड़ से अधिक गरीबों के लिए घर बनाएं इनमें से भी 3 करोड़ से अधिक घर गांव में ही तो बने हैं। इसमें भी बड़ी बात यह है ज्यादातर घरों में मालिकाना हक बहनों, बेटियों और माताओं का है।

भाजपा की सरकार ने देश की करोड़ों महिलाओं को घर की मालकिन बनाया। आज के समय में पीएम आवास का हर घर लाख रुपए से भी ज्यादा कीमत का होता है। भाजपा ने देश में करोड़ों महिलाओं को लखपति भी बनाया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के गांव को जब बैंकों की ताकत मिली तो खेती किसानी से लेकर व्यापार कारोबार तक सब में गांव के लोगों की मदद हो रही है।हमने जनधन योजना चलाकर गांव के 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के बैंक खाते खुलवाएं। हमने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से गांव तक बैंकों की पहुंच बढ़ाई। डिजिटल क्रांति के इस दौर में पंचायतों को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है।

आज रीवा में ई ग्राम स्वराज जेम इंटीग्रेटेड पोर्टल का शुभारंभ किया गया। इससे पंचायतों के माध्यम से होने वाली खरीद की प्रक्रिया सरल और पारदर्शी बनेगी। हमारे यहां गांव के घरों के प्रॉपर्टी के कार्यों को लेकर बहुत उलझन हो रही है । इसके चलते प्रॉपर्टी के विवाद होते हैं, अवैध कब्जों की आशंका होती है। पीएम स्वामित्व योजना से अब यह सारी स्थितियां बदल रही है ।
2014 के बाद से देश ने अपनी पंचायतों के सशक्तिकरण का बीड़ा उठाया है और आज इसके परिणाम नजर आ रहे हैं।आज भारत की पंचायत , गांव के विकास की प्राण वायु बनकर उभर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सभी जनता के प्रतिनिधि हैं। काम के दायरे में भले ही अलग हो लेकिन लक्ष्य एक ही है जन सेवा से राष्ट्र सेवा।

प्रधानमंत्री ने आज रीवा में मध्य प्रदेश को 2300 सौ करोड़ से अधिक की विभिन्न रेल परियोजनाओं की सौगात दी।उन्होंने रीवा में आयोजित समारोह में 3 नई ट्रेनों रीवा इतवारी वाया छिंदवाड़ा, छिंदवाड़ा नैनपुर और नैनपुर छिंदवाड़ा ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने रीवा में आजादी का अमृत महोत्सव के समावेशी विकास विषय के अंतर्गत नो अभियानों और समावेशी विकास वेबसाइट का शुभारंभ किया। उन्होंने पंचायत स्तर पर सार्वजनिक हित के लिए एकीकृत ई ग्राम स्वराज और जीएम पोर्टल का लोकार्पण किया।

इसके पूर्व मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री का आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज रीवा में आयोजित कार्यक्रम में 4 लख 11000 लाभार्थियों का गृह प्रवेश, 2300 सौ करोड़ रुपए से अधिक के रेल परियोजना की सौगात और 7853 करोड़ की जल प्रदाय योजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री कर कमलों से हो रहा है।

समारोह में केंद्रीय मंत्री , राज्य के मंत्री गण, सांसद और विधायक और बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद था।