Mohali University Scandal : नहाने वाले मामले में किसी ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की, कोरी अफवाह!

पंजाब की शिक्षा मंत्री ने ने स्टूडेंट से शांति बनाए रखने की अपील की 

915

Mohali University Scandal : नहाने वाले मामले में किसी ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की, कोरी अफवाह!

Mohali (Punjab) : मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 छात्राओं का नहाते हुए वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा हो गया। इस घटना के बाद ये बात उडी थी कि 8 छात्राओं ने आत्महत्या की कोशिश की, जबकि पुलिस ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। किसी ने आत्महत्या की कोशिश नहीं की। SSP मोहाली विवेकशील सोनी ने कहा कि घटना को लेकर दर्ज FIR के बाद एक छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियो बनाने वाली छात्रा से हॉस्टल में लड़कियों ने ही पूछताछ की है। इसका भी एक वीडियो सामने आया है। आरोपी छात्रा का कहना है कि उसने ये वीडियो दबाव में बनाया।

IMG 20220918 WA0012

SSP के मुताबिक, लड़की ने एक वीडियो बनाया था। बाद में अफवाह फैली कि कई और वीडियो भी बनाए गए। स्टूडेंट्स का आरोप है कि इसी लड़की ने नहाती हुई कई छात्राओं के वीडियो बनाए हैं और बाद में इन्‍हें अपने किसी पुरुष मित्र को शिमला भेजे, जिन्हें उसने सोशल मीडिया पर डाल दिया।

आरोपी छात्रा लंबे समय से छात्राओं के वीडियो बना रही थी। कहा जा रहा है कि हॉस्टल के बाथरूम में बनाए गए इन वीडियो को उसने शिमला में रहने वाले अपने एक दोस्त को भेजे। आरोप है कि इसी दोस्त ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। जब ये वीडियो यूनिवर्सिटी की ही एक दूसरी छात्रा ने देखे तो बात कैंपस में फैल गई।

IMG 20220918 WA0014

 

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की घटना पर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने स्टूडेंट से शांति बनाए रखने की अपील की है। उनका कहना है कि यह बेहद संवेदनशील मामला है और हमारी बहन-बेटियों के सम्मान से जुड़ा है। जो भी दोषी है, उसे नहीं छोड़ेंगे। पंजाब राज्‍य महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने भी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में झूठ फैलाया गया कि कुछ बच्चियों ने आत्महत्या कर ली है। ये सब अफवाह है।

IMG 20220918 WA0013

इस विवाद में जिस छात्रा पर वीडियो बनाने के आरोप लगे, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी कैंपस में उससे पूछताछ का एक वीडियो भी सामने आया है।जानकारी के मुताबिक, जब उससे सवाल किए तो उसने कहा कि एक लड़के को ये वीडियो भेजे हैं। वार्डन ने ये भी पूछा कि वो कब से ये वीडियो बना रही है, इस पर वो कुछ नहीं बोली। वहीं, एक अन्य वीडियो में छात्रा कहती है कि मुझसे गलती हो गई, अब कभी ऐसा नहीं करूंगी।

खुदकुशी के बात से किया इनकार

एसएसपी ने छात्राओं के खुदकुशी करने की बात से साफ इनकार किया। एक छात्रा ने अपना ही वीडियो बनाकर सर्कुलेट किया। आरोपी स्टूडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस फॉरेंसिक सबूत इकट्ठा कर रही है। स्टूडेंट्स के मेडिकल रिकॉर्ड्स को ऑन-रिकॉर्ड लिया गया है। SSP ने अपील करते हुए कहा कि लोगों को किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए।