Khargone News: चोला श्रंगार के दौरान हनुमानजी की मूर्ति की पलक झपकने का चमत्कार

चोला श्रंगार के दौरान हनुमानजी की मूर्ति की पलक झपकने का चमत्कार

खरगोन: जिले के बडवाह के पास ओखला गांव में प्राचीन ऐतिहासिक हनुमान मंदिर ओखलेश्वर धाम में रोहणी नक्षत्र में चोला श्रंगार के दौरान श्रदालुओ ने हनुमानजी की मूर्ति की पलक झपकने का चमत्कार देखा। भले ही लोग अंधविश्वास कहे लेकिन भगवान हनुमान जी की मूर्ति के पलक झपकने की तस्वीर, विडियो कैमरे में कैद हो गया है। अद्भुत चमत्कार को लेकर श्रदालु और पुजारी हनुमानजी का चमत्कार मान रहे है। प्रचीन और ऐतिहासिक ओखलेश्वर धाम हनुमान मंदिर में हर माह रोहणी नक्षत्र में 27 वे दिन भगवान का चोला श्रंगार होता है। एक वर्ष में हनुमान जयंति सहित कुल 13 बार चोला श्रंगार किया जाता है। श्रंगार के दौरान हजारो श्रदालुओ की भीड उमडती है। शनिवार की देर शाम हनुमान जी की मूर्ति के पलक झपकने के चमत्कार ने श्रदालुओ को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

मंदिर के पुजारी सहित मौजूद श्रदालु भगवान का चमत्कार मान रहे है। आस्था और अंधविश्वास के बीच कई श्रदालुओ ने हनुमान जी की मूर्ति की पलक झपकने का विडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया है। श्रदालुओ का कहना है की ओखलेश्वर धाम में हनुमान जी मंदिर में कई चमत्कार होते रहे है। आज का चमत्कार तो हमारे मोबाइल में कैद हो गया है। यहाॅ दर्शन मात्र से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। पुजारी सहित मंदिर में मौजूद श्रदालुओ का कहना है की भगवान की मूर्ति ने चमत्कार बताया है। गौरतलब है की चोला श्रंगार के दिन हजारो श्रदालुओ का सैलाब यहाॅ उमडता है। भंडारे का भी आयोजन होता है।