पर्ची के सी एम हैं मोहन यादव बोले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी। कांग्रेस को धोखा देने वालों के लिए अब पार्टी के दरवाजे हुए सदा के लिए बंद

*कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा ने पटवारी, तनखा संग भरा अपना नामांकन,हुई एक बड़ी जनसभा* *देखें वीडियो,मीडिया से आज क्या बोले जीतू पटवारी*

2438

पर्ची के सी एम हैं मोहन यादव बोले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी। कांग्रेस को धोखा देने वालों के लिए अब पार्टी के दरवाजे हुए सदा के लिए बंद

*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट*

नर्मदापुरम। आज नर्मदापुरम नरसिंहपुर क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी संजय शर्मा के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होने आये मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक बड़ी जनसभा में अपने भाषण की शुरुआत ही कांग्रेस छोड़कर जाने वालों पर जमकर हमला बोलकर की। उन्होंने कहा कि डरे हुए और लालची लोग ही पार्टी छोड़कर भाजपा में गये हैं। ऐसे लोगों की भगवान मनोकामना पूरी करे, जिस उद्देश्य से भी वे गये हैं। पर फिर उन्होंने कहा कि जिन्होंने कांग्रेस से सब कुछ लिया फिर भी हमें धोखा और गालियां दीं, पार्टी को अपमानित किया, उनके लिए अब जब तक मैं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहूंगा,पार्टी के दरवाजे हमेशा बंद रहेंगे। जनसभा को कांग्रेस नेता विवेक तनखा,प्रत्याशी संजय शर्मा,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे ने भी संबोधित किया।

IMG 20240403 WA0060

मीडिया से संवाद करते हुए पी सी सी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आप पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, प्रदेश की हर विधानसभा में रहने वाले व्यक्ति आपके अपने हैं, तो अगर वह छिंदवाड़ा का भी हो तो उसकी समस्या को सुनकर आपको ही दूर करने का प्रयास करना चाहिए। कल छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को एक व्यक्ति ने आवेदन दिया, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं तुम्हारा काम क्यों करूं, क्योंकि न यहां सांसद हमारा ना विधायक। इस तरह के बयान देना मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। श्री पटवारी ने कहा कि आज संविधान बचाने की लड़ाई चल रही है। यह संविधान निर्माण करने वाली टीम के हरिविष्णु कामथ और महर्षि महेश योगी की कर्म भूमि है। यह कृषि की राजधानी है, यहां सत्ताधारी पार्टी ने जिसे उम्मीदवार बनाया है, उसने किसानों के लिए भोपाल में आंदोलन किया, ढाई लाख किसान जोड़े, किसान अपने हक के लिए अपने ट्रैक्टरों से अपना डीजल जलाकर पहुंचे और भैया ने मुख्यमंत्री से सौदा कर लिया, भाजपा ज्वाइन कर ली और आज सांसद का टिकट भी ले लिया। किसानों को धोखे में रखा गया। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आयी तो बहनों को 8,500 रुपए देंगे, ग्रेजुएशन करने वाले युवाओं को भी यही राशि देंगे। गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए और धान का 3100 देंगे। शिवराज सिंह के चेहरे पर भाजपा जीती लेकिन उन्होंने बहनों से जो 3 हजार का वादा किया था,वो आज तक पूरा नहीं किया गया। किसानों को 27 सौ रुपए गेहूं के और 31 सौ रुपए धान के नहीं मिले। हम अन्य उपज का भी स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट अनुसार समर्थन मूल्य देंगे।

IMG 20240403 WA0059

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर चुनाव लड़ा। शिवराज सिंह रैम्प बनाकर कर्ज लेकर, बड़े-बड़े टेंट लगवाकर, कार्डलेस माइक हाथ में लेकर,बहनों से 3 हजार रुपए देने का वादा करते थे। सरकार बनी तो ऊपर से एक पर्ची आयी, शिवराज सिंह से कहा कि खोलो, पर्ची में लिखा था मोहन यादव। तो ये न तो जनता के मुख्यमंत्री हैं और ना ही विधायकों के। ये तो पर्ची के मुख्यमंत्री हैं। अपने चिर परिचित चित अंदाज में जीतू पटवारी ने कहा कि पहले किसानों के लिए लड़ने वाले और अब भाजपा की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार का मैंने नाम पूछा तो कोई मतदाता नाम नहीं बता पाए और संजय शर्मा का नाम हर मतदाता जानता है। सन 2014 में प्रधान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेसियों का पैसा स्विस बैंक में जमा है हम सत्ता में आते ही यह पैसा वापस लाएंगे तो आप ही बताइए जिनके खाते में 15 लाख रुपए आए हैं वह अपना हाथ उठा दें, बेरोजगारी का मुद्दा भी विकराल रूप ले रहा है। एमएसपी मूल्य पर गेहूं खरीदी पर वे बोले कि अभी किसाने की गेहूं की फसल ₹2100 कुंटल खरीदी जा रही है और अगर अगर किसी किसान की जमीन 20 एकड़ जमीन है तो उसे 15,000 का घाटा हो रहा है और यही पैसा बचाकर लाडली बहन योजना में दिया जा रहा है। अगर हमारी सरकार आती है तो लाडली बहना योजना का पैसा भी बढा कर दिया जाएगा। भाजपा कहती है कि अब इस बार 400 पार हुआ तो दिया जाएगा। उनका यह भ्रम है क्योंकि कुछ राज्यों में घोषित प्रत्याशियों ने भाजपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ने से ही मना कर दिया है। और हमारी कांग्रेस पार्टी के जो सदस्य भाजपा में जा रहे है वह किसी न किसी डर से भाजपा में जा रहे हैं और मेरे प्रदेश अध्यक्ष रहते जो कांग्रेसी भारतीय जनता पार्टी में जा रहे हैं उन्हें कभी वापस कांग्रेस में नहीं लिया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी ने भी पिछली बार हमारे विधायकों की खरीद फरोस्त कर मध्य प्रदेश में सरकार बनाई थी। आज लोकसभा चुनाव में पूरे कांग्रेसी एक हैं और यह विशाल आम सभा देखकर उम्मीदवार की लोकप्रियता का अंदाज लगाया जा सकता है।

आम सभा में एआईसीसी महासचिव भवर जितेंद्र सिंह, एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, राज्यसभा सांसद विवेक तंखा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामेश्वर नीखरा, पूर्व मंत्री विजय दुबे काकू भाई, प्रभारी संजय कपूर,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडे, पूर्व विधायक पंडित गिरजा शंकर शर्मा एवं कांग्रेस के दोनों जिलों नर्मदापुरम व नरसिंहपुर के सभी पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।