Mohmmad Shami’s Successful Surgery: स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सफल सर्जरी

445

Mohmmad Shami’s Successful Surgery: स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सफल सर्जरी

वर्ल्ड कप 2023 से ही एंकल की चोट से जूझ रहे टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की सफल सर्जरी हो गई है। इस स्टार बॉलर ने खुद सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. बता दें कि बीते दिनों यह खबर सामने आई थी कि वह इस इंजरी के चलते आईपीएल 2024 के सीजन का हिस्सा नहीं होंगे. बता दें कि शमी एंकल इंजरी के चलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज से भी बाहर थे. हालांकि, उन्हें मैदान पर लौटने में अभी समय लगेगा.

शमी ने शेयर किया पोस्ट
शमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘अभी-अभी मेरी अकिलीज़ टेंडन की एड़ी का सफल ऑपरेशन हुआ है! ठीक होने में कुछ समय लगेगा, लेकिन मैं अपने पैरों पर वापस खड़ा होने के लिए उत्सुक हूं.’ बता दें कि शमी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के बाद से ही मैदान से दूर हैं. उनके पहले इंजेक्शन लेकर फिट होने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उनके पास आखिरी रास्ता ऑपरेशन ही बचा था.