Mohsin’s House is Also Illegal : दुष्कर्म के आरोपी मोहसीन के पुश्तैनी मकान पर नोटिस चस्पा!

48 घंटे में मकान के वैध होने के कागजात नहीं दिखाए तो बुलडोजर चलेगा!

534

Mohsin’s House is Also Illegal : दुष्कर्म के आरोपी मोहसीन के पुश्तैनी मकान पर नोटिस चस्पा!

 

Indore : शूटिंग सिखाने की आड़ में लड़कियों और वहां काम करने वाली लड़कियों की इज्जत से खेलने वाले कोच मोहसिन खान के कारनामों की अब परते खुल रही है। उसकी पुश्तैनी कही जाने वाली संपत्ति को भी नाले पर कब्ज़ा बताया जा रहा। लेकिन, इस पर भी अब प्रशासन ने डंडा चलाने की तैयारी कर ली। मोहसिन के महू के धार नाका स्थित प्रजापति मोहल्ला के मकान की निर्माण अनुमति और जमीन से जुड़े दस्तावेज का रिकार्ड मांगा गया है। यदि दो दिन में दस्तावेज नहीं दिखाए गए तो मकान के अवैध हिस्से पर महूगांव नगर परिषद बुलडोजर चलाएगा।

परिषद ने जो नोटिस मोहसिन खान के घर पर चिपकाया, उसमें 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए जमीन और भवन निर्माण अनुमति दिखाने के लिए कहा गया है। आशंका है कि सरकारी नाले पर अतिक्रमण कर मकान बनाया है। महूगांव नगर परिषद के सीएमओ चंद्रशेखर सोनिस ने बताया कि मोहसिन खान का मकान जिस जमीन पर बना हुआ है, इसके भू-स्वामित्व के दस्तावेज मांगे गए है। साथ ही भवन निर्माण की अनुमति भी पेश करने के निर्देश दिए गए। मकान पर ताला लगा होने के कारण मकान पर आदेश की कॉपी चस्पा कर दी गई।

अवैध कब्जा कर बना है पुश्तैनी घर

वार्ड क्रमांक-7 के जिस मकान पर नोटिस चस्पा किया गया, वह मोहसिन का पुश्तैनी घर बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार वर्तमान में इस मकान में मोहसिन के परिजन रहते है। नगर परिषद ने नोटिस में मकान शासकीय नाले की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाने का उल्लेख किया है। सोमवार को बजरंग दल ने भी एसडीएम कार्यालय पहुंचकर आरोपी मोहसिन के मकान के अवैध कब्जे की शिकायत की थी।