मोयरा कप सातवी सिक्स रेड एमपी स्टेट रैंकिंग स्नूकर चैंपियनशिप

नितिन विपुल अभी अंश और आर्यन अगले दौर में

477

मध्यप्रदेश बिलियर्ड्स-स्नूकर एसोसिएशन द्वारा आयोजित मोयरा कप 7वीं 6 रेड एमपी स्टेट रैंकिंग स्नूकर चैंपियनशिप में नितिन परमार, विपुल अंबेकर, अवि जैन, अंश आहूजा व आर्यन तिवारी ने पहले दौर में जीत दर्ज की।

नेहरू स्टेडियम स्थित बिलियर्ड्स एकेडमी में हो रही इस चैम्पियन शिप के लीग मुकाबलो के पहले दौर में नितिन परमार इंदौर ने साद लिक्यू भोपाल को 3-0 से, विपुल अंबेडकर इंदौर में शहजाद हुसैन जबलपुर को 3-1 से, अवी जैन इंदौर ने अनुराग सन्यासी भोपाल को 3-2 से, अंश आहूजा ग्वालियर ने केल्विन अल्फांसो भोपाल को 3-0 से, आर्यन तिवारी भोपाल ने इरफान हरदा को 3-1 से, प्रिंस शर्मा इंदौर ने विकास वडवेकार इंदौर को 3-0 से, ऋत्विक कासलीवाल इंदौर ने धैर्य शर्मा इंदौर को 3-2 से, रोहित खुटाल इंदौर ने अक्षय जैन इंदौर को 3-2 से, अतुल दीक्षित इंदौर ने हर्ष वर्मा भोपाल को 3-1 से तथा सचिन आनंद इंदौर ने अपने ही शहर के अंशुमन केरके को 3-0 से पराजित कर आसानी से अगले दौर में अपना स्थान सुनिश्चित किया।