M-seal का उपयोग कर बैंक खाते से उड़ाए रुपये, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

882

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड: ‘M-seal का उपयोग कर बैंक खाते से उड़ाए रुपये’ बात सुनने में अटपटी जरूर लग सकती है लेकिन है सौ फीसदी सच। जी हां भिण्ड जिला पुलिस ने M-seal के जरिये भोले भाले ग्रामीणों के बैंक खाते से रुपये निकाले जाने के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। फरियादी कृपाल सिंह की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दरअसल पिड़ोरा गांव के रहने वाले कृपाल सिंह ने बरोही थाना पहुंचकर शिकायत की कि उसके सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के खाते से लगभग 43 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। बैंक प्रबंधक द्वारा बताया गया यह रुपए कियोस्क द्वारा अंगूठा लगाकर निकाले गए हैं। जबकि उसके द्वारा लंबे समय से सेंट्रल बैंक के खाते से कोई लेनदेन ही नहीं किया गया। जिसके बाद बरोही के तत्कालीन थाना प्रभारी शिवप्रताप ने मामले की पड़ताल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि वह भोले भाले ग्रामीणों को कभी फ्री सिलेंडर तो कभी अन्य सरकारी योजनाओं में लोन दिलाने के नाम पर उनके अंगूठे के निशान M-seal पर ले लिए जाते थे और फिर उसपर फेविकोल लगाकर फिंगर प्रिंट ले लेते थे, फिंगर प्रिंट मशीन द्वारा भी आसानी से रीड कर लिये जाते थे। इसके बाद वह पेमेंट करने वाली थर्ड पार्टी पोर्टल के जरिये फिंगर प्रिंट लगाकर बैंक खाते से रुपये उड़ा देते थे।

नीचे पढ़िये पूरी जानकारी-

फरियादी कृपाल सिंह पुत्र गुन्धारी लाल राठौर निवासी ग्राम पिडोरा थाना बरोही भिण्ड ने थाना बरोही में एक शिकायत दर्ज कराई गयी थी जिसमें फरियादी द्वारा बताया गया कि उसका सेन्ट्रल म०प्र० ग्रामीण बैंक भिण्ड मे खाता है उक्त बैंक एकाउन्ट में रुपये डले हुए थे तथा मेरे द्वारा कई वर्षों से बैंक खाता चैक नहीं किया गया था जब मैंने जुलाई महीने में अपने खाते से रुपये निकालने के लिये बैंक में गया था तो मेरे बैंक खाते में केवल 30 पैसे होना बताया गया फिर मैंने शाखा प्रबन्धक से पूछताछ की तो शाखा प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि तुम्हारे खाते में जो पैसे थे वह अंगूठा लगाकर निकाले गये हैं फिर मैंने अपनी बैंक की पास बुक में इन्ट्री कराई तो उसमे पता चला कि दिनांक 09.10.21 को दस-दस हजार रुपये करके 30,000 रुपये, दिनांक 10.10.21 को 6930 रुपये, दिनांक 04.03.22 को 2000 रुपये, दिनांक 19.05.22 को 2047 रुपये एवं दिनांक 01.06.22 को 2000 रुपये कुल मिलाकर 42977 रुपये निकाले गये हैं जब शाखा प्रबन्धक द्वारा बताया गया कि तुम्हारे पैसे अंगूठा लगाकर निकाले गये हैं तो मुझे याद आया कि दिनांक 08.10.21 को मैं  पुरोहित ढाबा पर खाना खाकर सो गया था और मेरे साथ एक एतहार का लड़का था जिसने मेरा अँगूठा सोते समय लगवा लिया था मुझे सन्देह था कि उसने ही मेरा अँगूठा लगवाया है और मेरे खाते से पैसे निकाले हैं जिस पर से थाना बरोही में अपराध क्र0 122 / 22 धारा 420 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है। इसी प्रकार आरोपियों द्वारा लगभग 7-8 माह पूर्व गोहद निवासी राकेश वाथम के साथ लॉन निकलवाने के नाम पर भी इसी प्रकार एमसील पर फिन्गर प्रिन्ट तथा आधार कार्ड नम्बर की जानकारी लेकर उसके बैंक खाते से लगभग 1,20,000 रुपये निकाल लिये गये थे जिस पर से थाना गोहद में पृथक से अपराध क्र0 318 / 22 धारा 420 भादवि दर्ज किया गया था।

वारदात का तरीका-

उक्त प्रकरण की विवेचना के फरियादी के बैंक खाता की जानकारी प्राप्त की गयी जिसमें अंगूठा लगाकर अंसारअली की आईडी से पैसे निकाला पाया गया तो फरियादी द्वारा बताये गये व्यक्ति अन्सारअली नि० ऐतहार से पूछताछ की गयी तो अन्सार अली द्वारा बताया गया कि मैंने पिछले साल अक्टूबर माह में अपने साथी सन्तोष बाल्मीकि और मनोज बघेल के साथ मिलकर कृपाल राठौर का सोते समय अंगूठे का फिन्गर प्रिन्ट एमसील पर ले लिया था फिर एमसील के ऊपर  फेवीकॉल डालकर, सुखाकर अंगूठे का फिन्गर प्रिन्ट क्लोन तैयार कर लिया था तथा उसके फोन से आधार कार्ड नम्बर भी ले लिया था फिर मैंने अपनी कियोस्क आई-डी के माध्यम से थार-पे एप में लॉगिन कर फिन्गर प्रिन्ट व आधार कार्ड नम्बर का उपयोग कर कृपाल के बैंक खाते से रुपये निकाल लिये थे तथा आरोपीगणों द्वारा कुछ पैसे आपस में बाँट लिये गये थे तथा बचे हुए पैसों से बुलेट मोटर सायकिल भी खरीद ली गयी थी।

उक्त सम्बन्ध में आरोपियों से पूछताछ की गयी तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी उनके द्वारा डबरा, ग्वालियर, गोहद आदि जगहों पर भी लोन दिलाने के नाम पर लोगो के आधार कार्ड एंव फिन्गर प्रिन्ट लेकर ठगी को अंजान दिया जाता था आरोपीगण आदतन अपराधी है जो पूर्व में भी ग्वालियर एवं अन्य जिलों में भी ठगी के अपराधों मे जल जा चुके हैं  पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि हम लोग लम्बे समय से भिण्ड, ग्वालियर एवं अन्य स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्र में दोपहर के वक्त लोगों के घर जाया करते थे चूँकि इस समय अधिकांश घरों से कामगार पुरुष घर से बाहर काम पर होते थे उसी समय का लाभ लेकर हमारे द्वारा ग्रामीण अनपढ महिलाओं एवं घर पर मौजूद बुजुर्गों को मुफ्त में गैस सिलेन्डर, राशन कार्ड, वीपीएल कार्ड एवं अन्य शासकीय हितग्राही योजनाओं का लाभ या पैसा दिलवाने का लालच देकर उनके फॉर्म भरने के नाम पर जानकारी एकत्रित कर ली जाती थी व उसी समय एमसील पर उनके फिन्गर प्रिन्ट ले लिये जाते थे जिसे बाद में क्लोन तैयार कर हमारे द्वारा उनके खाता में मौजूद रकम हड़प ली जाती थी। आरोपियों से पूछताछ कर उनके अन्य साथियों एवं अन्य घटनाओं की जानकारी प्राप्त की जा रही है जिसमें अन्य आर खुलासे होने की सम्भावना है।

गिरफ्तार आरोपीगण-

01. अंसार अली पुत्र फुन्दन अली नि0 ऐतहार थाना बरोही जिला भिण्ड।

02. सन्तोष बाल्मीकि पुत्र हरीराम बाल्मीकि नि० ग्राम वीजकप्रा थाना भितरबार जिला ग्वालियर । 03. मनोज बघेल पुत्र रतीराम बघेल नि० खोडन को डेरा थाना देहात डबरा जिला ग्वालियर।

बरामद मसरुका-

01. फिन्गर प्रिन्ट मशीन

02. एन्डॉईड मोबाईल 03

03. नगद 4500 रुपयें 04. एमसील-05 नग 05. फैवीकॉल – 01 डिब्बी 06. एक बुलेट मोटर सायकिल

आरोपियों को पकड़ने में इनकी सराहनीय भूमिका रही-

थाना प्रभारी बरोही उनि बृजमोहन भदौरिया, सायवर सेल- उनि दीपेन्द्र यादव, उनि शिवप्रताप राजावत, उनि वैभव तोमर, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रमोद पाराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, आनन्द दीक्षित, यतेन्द्र राजावत, राहुल यादव, हरपाल चौहान, अभिमन्यू तोमर एवं शोरब सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

अपील-

भिण्ड पुलिस आमजन से अपील करती है कि किसी भी अनजान व्यक्तियों द्वारा लॉन निकवाने, राशनकार्ड बनवाने, बैंक केवायसी एवं शासकीय योजनाओं का पैसा दिलवाने के नाम पर, अपनी आधारकार्ड बैंक खाते की जानकारी व अपने अंगूठे का निशान अनाधिकृत व्यक्ति को ना दें।