इटारसी में मनी दीपावली, शिव मंदिरों में मना दीपोत्सव, दुल्हन सा सजा श्री द्वारिकाधीश मंदिर

781

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उज्जैन से श्री द्वारिकाधीश मंदिर में एलईडी के माध्यम से किया गया। फिर यहां दीपोत्सव आयोजित हुआ। मंदिर में दीपकों से ओम, स्वास्तिक बनाए गए, रांगोली सजाई गई। जो आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर श्री द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सभापति गीता देवेंद्र पटेल, अमृता मनीष ठाकुर, मंजीत कलोसिया,कल्पेश अग्रवाल, पार्षद मनीषा आशुतोष अग्रवाल, राहुल प्रधान, छोटे भैया चौधरी, संदेश पुरोहित, प्रमोद पगारे, डॉ. नीरज जैन, अभिषेक तिवारी, जोगिंदर सिंह, राहुल चौरे, बसंत चौहान, प्रशांत दीक्षित, देवेंद्र पटेल, अधिवक्ता अशोक शर्मा,प्रदीप रैकवार, राहुल चौरे, विपिन चांडक, जागृति भदोरिया, आशुतोष अग्रवाल, शैलेंद्र दुबे, संदेश अग्रवाल,शशांक मालवीय सहित बड़ी संख्या में भाजपाई व धर्म प्रेमी नागरिक मौजूद थे।

शहर की युवा गायिका राशि खाड़े ने इस अवसर पर सुमधुर शिव भजन सुनाए जो आकर्षण का केंद्र रहे। श्री द्वारकाधीश मंदिर में दीपोत्सव का मुख्य आयोजन हुआ। इसके अलावा बूढ़ी माता मंदिर मालवीयागंज, श्री पशुपतिनाथ धाम मंदिर, श्री बंगाली समाज मंदिर वार्ड 11, देवल मंदिर काली समिति पुरानी इटारसी, हनुमान धाम मंदिर पीपल मोहल्ला, गायत्री मंदिर 12 बंगला, वार्ड नंबर 3 का शिव मंदिर टंकी के पास, श्री खेड़ापति मंदिर सीपीई, नवग्रह दुर्गा मंदिर लकड़गंज, शिव कीर्ति मंदिर वार्ड नंबर 22, वार्ड क्रमांक 23, 24,25 के शिव मंदिर, मोहल्ला विकास समिति वार्ड नंबर 23 शंकर मंदिर, शंकर मंदिर भगत सिंह नगर वार्ड नंबर 25, काली मंदिर सोना सावरी नाका, विश्वकर्मा मंदिर मालवीय गंज, महर्षि नगर पार्क में मौजूद मंदिर, सिद्धीदात्री मंदिर, इच्छापूर्ति मंदिर वार्ड नंबर 2, संकट मोचन धाम वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 18 में मौजूद शंकर मंदिर , वार्ड क्रमांक 31 तालाब मोहल्ले में मौजूद हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी दीपोत्सव आयोजित हुआ।