इटारसी में मनी दीपावली, शिव मंदिरों में मना दीपोत्सव, दुल्हन सा सजा श्री द्वारिकाधीश मंदिर

इटारसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उज्जैन में श्री महाकाल लोक के लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण उज्जैन से श्री द्वारिकाधीश मंदिर में एलईडी के माध्यम से किया गया। फिर यहां दीपोत्सव आयोजित हुआ। मंदिर में दीपकों से ओम, स्वास्तिक बनाए गए, रांगोली सजाई गई। जो आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर श्री द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, सीएमओ हेमेश्वरी पटले, नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय, सभापति गीता देवेंद्र पटेल, अमृता मनीष ठाकुर, मंजीत कलोसिया,कल्पेश अग्रवाल, पार्षद मनीषा आशुतोष अग्रवाल, राहुल प्रधान, छोटे भैया चौधरी, संदेश पुरोहित, प्रमोद पगारे, डॉ. नीरज जैन, अभिषेक तिवारी, जोगिंदर सिंह, राहुल चौरे, बसंत चौहान, प्रशांत दीक्षित, देवेंद्र पटेल, अधिवक्ता अशोक शर्मा,प्रदीप रैकवार, राहुल चौरे, विपिन चांडक, जागृति भदोरिया, आशुतोष अग्रवाल, शैलेंद्र दुबे, संदेश अग्रवाल,शशांक मालवीय सहित बड़ी संख्या में भाजपाई व धर्म प्रेमी नागरिक मौजूद थे।

शहर की युवा गायिका राशि खाड़े ने इस अवसर पर सुमधुर शिव भजन सुनाए जो आकर्षण का केंद्र रहे। श्री द्वारकाधीश मंदिर में दीपोत्सव का मुख्य आयोजन हुआ। इसके अलावा बूढ़ी माता मंदिर मालवीयागंज, श्री पशुपतिनाथ धाम मंदिर, श्री बंगाली समाज मंदिर वार्ड 11, देवल मंदिर काली समिति पुरानी इटारसी, हनुमान धाम मंदिर पीपल मोहल्ला, गायत्री मंदिर 12 बंगला, वार्ड नंबर 3 का शिव मंदिर टंकी के पास, श्री खेड़ापति मंदिर सीपीई, नवग्रह दुर्गा मंदिर लकड़गंज, शिव कीर्ति मंदिर वार्ड नंबर 22, वार्ड क्रमांक 23, 24,25 के शिव मंदिर, मोहल्ला विकास समिति वार्ड नंबर 23 शंकर मंदिर, शंकर मंदिर भगत सिंह नगर वार्ड नंबर 25, काली मंदिर सोना सावरी नाका, विश्वकर्मा मंदिर मालवीय गंज, महर्षि नगर पार्क में मौजूद मंदिर, सिद्धीदात्री मंदिर, इच्छापूर्ति मंदिर वार्ड नंबर 2, संकट मोचन धाम वार्ड नंबर 2, वार्ड नंबर 18 में मौजूद शंकर मंदिर , वार्ड क्रमांक 31 तालाब मोहल्ले में मौजूद हनुमान मंदिर सहित अन्य मंदिरों में भी दीपोत्सव आयोजित हुआ।

Author profile
WhatsApp Image 2023 01 04 at 8.25.11 PM
चंद्रकांत अग्रवाल

परिचय- वरिष्ठ कवि लेखक व पत्रकार। विगत 40 सालों से साहित्य व पत्रकारिता हेतु समर्पित लेखन। अखिल भारतीय कवि सम्मेलनों , व्याख्यान मालाओं,मोटीवेशन लेक्चर्स में देश भर में आमंत्रित व सम्मानित। पद्य व गद्य की हजारों रचनाएं , कई कालम,कई राष्ट्रीय स्तर की पत्रिकाओं अखबारों में प्रकाशित। कोविड काल में दो साल तक कई प्रमुख राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के फेस बुक साहित्य ग्रुप्स व पेज पर कोरोना से शारीरिक व मानसिक रूप से बचाव हेतु , सोशल डिस्टेंस बढ़ाकर , इमोशनल डिस्टेंस कम करने, कोविड से संक्रमित होने पर अपना आत्म बल बढ़ाये रखने व अकेलेपन का सदुपयोग सत्संग, अध्यात्म संग करके दूर करने, अपने परिवार, समाज, प्रदेश , देश व दुनिया भर के प्रति जहां जिस भूमिका में हैं हर सम्भव योगदान देने आदि के लिए जनजागरण हेतु भारतीय संस्कृति के आराध्यों के जीवन आदर्शों पर , सार्थक मानव जीवन हेतु व देश के उत्सवों के आध्यात्मिक मर्म पर केंद्रित कई सफल काव्य व व्याख्यान लाइव किये, जिनको विश्व भर में लाखों साहित्य प्रेमियों ने सुना व मुक्त कंठ से सराहा। कई प्रेरणाप्रद आलेख भी अपने कई अलग अलग कालम में विभिन्न राष्ट्रीय अखबारों में लिखे , 4 अखबारों का संपादन करते हुए कोरोना के समसामयिक व आध्यात्मिक, वैचारिक विषयों पर भी कई नए कॉलम का लेखन। जो विभिन्न अखबारों व पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए । कई प्रदेश स्तरीय जिला व नगर स्तरीय सामाजिक, साहित्यिक संस्थाओं में प्रमुख पदों पर। प्रोफेशन - स्वयं का शेयर मार्केट ब्रोकिंग टर्मिनल , बिजनेस एसोसिएट अरिहंत केपिटल मार्केट लिमिटेड। सम्प्रति,इटारसी,जिला,नर्मदापुरम, मध्यप्रदेश। संपर्क मो न 9425668826