Money Deposited in Workers’ Accounts : 32 साल का इंतजार खत्म, हुकुमचंद मिल के 242 मजदूरों के खातों में 8.57 करोड़ जमा हुए!

385

Money Deposited in Workers’ Accounts : 32 साल का इंतजार खत्म, हुकुमचंद मिल के 242 मजदूरों के खातों में 8.57 करोड़ जमा हुए!

Indore : हुकुमचंद मिल के 242 मजदूरों के खाते में अधिकृत परिसमापक के फार्म पर साइन होते ही पैसा जारी आना शुरू हो गया। मजदूरों के क्लेम फॉर्म की जांच के लिए तीन सदस्यों की कमेटी बनी है। कमेटी ने जैसे ही साइन करके आवेदन परिसमापक को दिए, उन्होंने खातों में पैसा डालना शुरू कर दिया। अभी तक 4 हजार से ज्यादा मजदूर के फार्म जमा हो चुके है। बाकी मजदूर और उनके फार्म भी लगातार जमा किए जा रहे है।

हुकुमचंद मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष नरेंद्र श्रीवंश ने बताया कि मजदूरों को उनके हक का पैसा मिलना शुरू हो गया। होली के पहले सभी मजदूरों के हक के पैसे उन्हें मिल जाएंगे उन्होंने मजदूरों के 32 साल के संघर्ष को लेकर बताया कि हमने तत्कालीन प्रदेश सरकार, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट सहित कहां-कहां लड़ाई नहीं लड़ी। लेकिन, अब मजदूरों का हक उन्हें मिलना शुरू हो गया है।

उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि शुरुआती दौर में कुछ मजदूरों का पैसा उनके बैंक खातों में जमा हो चुका है। आने दिनों में लगातार मजदूरों के फार्म यहां जमा किए जा रहे हैं जिसे जल्द ही मजदूरों के हक का पैसा उन्हें उनके खातों में मिल जाएगा। जिन मजदूरों की मौत हो चुकी है, उन मजदूरों की पत्नी को और उनके बच्चों को हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। वही पति-पत्नी दोनों की मौत होने के बाद उनके बच्चों की जांच पड़ताल करने के बाद उनके खातों में उनका पैसा जमा किया जाएगा।