Money Laundring Case: CM की उप सचिव सौम्या चौरसिया गिरफ्तार

1801

Money Laundring Case: CM की उप सचिव सौम्या चौरसिया गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव सौम्या चौरसिया को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने पिछले साल जून में राजधानी रायपुर में छापामारी के बाद 100 करोड़ रुपए से अधिक के कथित हवाला रैकेट का भंडाफोड़ किया था। ED की ओर से बताया गया था कि हवाला लेनदेन के तहत औपचारिक बैंकिंग प्रणाली से हटकर नगदी का लेनदेन हुआ था।

बता दें कि सौम्या चौरसिया के घर पर फरवरी 2020 में छापा मारा गया था। हालांकि मुख्यमंत्री ने केंद्रीय एजेंसी के छापे की कार्रवाई को राजनीतिक प्रतिशोध कहा था। उन्होंने दावा किया था कि यह उनकी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास है।

बता दें कि फरवरी 2020 में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उप सचिव सौम्या चौरसिया सहित उनके करीबी सहयोगियों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी से मामला राज्य बनाम केंद्र बन गया था। उसी समय जगदलपुर में भी दो कारोबारियों के ठिकानों पर छापे मारे गए थे।

छत्तीसगढ़ पुलिस ने छापे में प्रयुक्त उन 19 वाहनों को जप्त कर लिया था जिसे छापेमारी के लिए कथित तौर पर आयकर अधिकारियों ने किराए पर लिया था। बीजेपी नेताओं ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था और आरोप लगाया था कि पुलिस इन छापों को रोकने की कोशिश कर रही थी।

IMG 20221202 WA0106

कौन है सौम्या चौरसिया

छत्तीसगढ़ में ताकतवर अफसरों में शुमार सौम्या चौरसिया एक बार फिर चर्चा में है। सौम्या चौरसिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यालय में उप सचिव है। उनकी गिनती शासन के करीबी अफसरों में होती रही है। उनके बारे में बता दें कि वह कोई आईएएस अफसर नहीं है। सीएम कार्यालय में पदस्थ होने के कारण और उनके रुतबे को देखते हुए अधिकांश लोग उन्हें आईएएस अफसर समझते हैं। दरअसल वे 2008 बैच की पीसीएस अधिकारी हैं। उनके पति का नाम सौरभ मोदी है।

उनके कैरियर की बात करें तो वह पहले भी कई महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारी निभा चुकी है। उन्होंने बिलासपुर जिले के पेंड्रा और बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और पाटन में एसडीएम पद पर महत्वपूर्ण जवाबदारी निभाई है। रायपुर नगर निगम में अपर आयुक्त भी रही है।