Monitering of SP’s work From PHQ: Special DG और ADG करेंगे जिलों में जाकर निरीक्षण

880

भोपाल। पुलिस अधीक्षकों के काम-काज पर पुलिस मुख्यालय की मॉनिटरिंग बढ़ने जा रही है। अब तक रेंज या पुलिस जोन के एडीजी या आईजी और डीआईजी ही निरीक्षण करने के लिए जिलों में जाते थे,लेकिन अब पुलिस मुख्यालय में पदस्थ स्पेशल डीजी और एडीजी भी हर महीने जिलों में जाकर निरीक्षण करेंगे।

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने सभी स्पेशल डीजी और एडीजी को आदेश जारी कर दिए हैं।
सीआईडी के एडीजी जीपी सिंह ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर डीजीपी विवेक जौहरी को सौंपा था। इसी बीच पेटलावद विस्फोट कांड का फैसला आ गया, जिसमें आरोपियों को बरी कर दिया गया।

इससे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खासे नाराज हो गए। उनकी नाराजगी के बाद पुलिस मुख्यालय ने भी अब जिला पुलिस की मॉनिटरिंग बढ़ाने का तय कर दिया है। सीआईडी के प्रस्ताव को डीजीपी ने मंजूरी देते हुए स्पेशल डीजी और एडीजी को जिलों में जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। ये अफसर महीने में एक या दो जिलों में जाकर निरीक्षण करेंगे।

बताया जाता है कि जो जिस शाखा का प्रमुख है वह जिलों में जाकर अपनी शाखा के संबंध में निरीक्षण करेगा। महिला अपराध शाखा के एडीजी जिलों में जाकर महिला अपराधों की समीक्षा करेंगे। वहीं एससीआरबी के एडीजी अपराधों का रिकॉर्ड और सीसीटीएनएस के संबंध में जिलों में जाकर निरीक्षण करेंगे। अभियोजन के स्पेशल डीजी जिलों में अभियोजन से संबंधित काम की समीक्षा करने के लिए जाएंगे। निरीक्षण की रिपोर्ट डीजीपी को अफसर सौंपेंगे।