
Monkey attack: मां की गोद से नवजात को उठाकर भागे बंदर
Kushinagar: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के फाजिलनगर इलाके में एक 21 दिन की नवजात बच्ची को बंदर ने उसकी मां की गोद से छीन लिया। इस छीना झपटी में बच्ची के चेहरे पर काफी चोट आई है। नवजात को बचाने के लिए उसकी मां ने बंदरों का पीछा किया तब बंदरों ने उस पर भी हमला किया गया।
घटना के मुताबिक, गोसाई गांव की रहने वाली नेहा अपनी ननद के किराए के कमरे में बच्ची को गोदी में लेकर बैठी थी, तभी अचानक बंदर वहां पहुंचा। बंदर ने मां की गोद से मासूम को उठाकर भागना शुरू किया,पीछे लगे मां भी दौड़ी, आसपास के लोग भी मदद को आए। बंदर से नवजात को छुड़ाने के बाद उसे तत्काल कुशीनगर के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, प्राथमिक उपचार के बाद वहां से बच्ची को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए लखनऊ पीजीआई भेजा गया।

*सीतापुर में बंदरों की लापरवाही से मासूम की मौत*
हाल ही में कुछ दिन पहले सीतापुर जिले में भी बंदरों के झुंड ने दो महीने के नवजात बच्चे को घर से उठा लिया था। बंदरों ने बच्चे को पानी से भरे ड्रम में डाल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार सदस्यों की गैर मौजूदगी में यह दर्दनाक घटना हुई। बच्चे का शव मिलने पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया।
उत्तर प्रदेश में बंदरों के उत्पात और छोटे बच्चों पर किए जाने वाले हमले को लेकर चिंताएं बढ़ गई है।




