Monsoon Active : आधे मप्र में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट

पिछले दो दिन से कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो रही

737
MP Weather Alert

Monsoon Active : आधे मप्र में बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट

Bhopal : मध्य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय होने लगा। गुरुवार को भोपाल समेत प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से में तेज बारिश का ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के इलाकों सहित  मालवा, निमाड़ के कुछ जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है।
रीवा, सीधी, सतना, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा, बालाघाट, छतरपुर और निवाड़ी में भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। ईस्ट-वेस्ट ट्रफ लाइन बन गई है। इससे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसका असर भी शुरू हो चुका है। बीते 24 घंटे में विदिशा, छिंदवाड़ा समेत प्रदेश के 25 से ज्यादा जिलों में आधा इंच से 2 इंच तक बारिश हुई।

मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन से कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। बुधवार से मानसून और सक्रिय हो गया है। राजस्थान से मध्यप्रदेश होते हुए ओडिशा तक बन रहे सिस्टम के कारण प्रदेश में मानसून की फिर से बारिश शुरू हो गई है। इसके लिए अरब सागर से लगातार नमी मिल रही है। प्रदेश के 14 जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

बुधवार दोपहर बाद जबलपुर में झमाझम बारिश हुई। शाम पांच बजे तक जबलपुर में करीब 3 इंच तक पानी गिरा। मौसम विभाग ने जबलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सागर, दमोह, गुना, खजुराहो और नौगांव में आधा-आधा इंच तक पानी गिरा। खंडवा, राजगढ़, छिंदवाड़ा और सतना में भी कहीं-कहीं बारिश हुई। भोपाल और इंदौर में दिन भर बादल आते-जाते रहे। कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हुई। तीन से चार दिन तक अच्छी बारिश की संभावना है। इससे मध्यप्रदेश में मानसून भी सेट हो जाएगा।

भारी बारिश का अलर्ट
अभी पश्चिम-मध्य अरब सागर के ऊपर मध्य चक्रवातीय गतिविधियां सक्रिय हैं। इसके साथ ही पूर्व-पश्चिम ट्रफ दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और दक्षिणी ओडिशा होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक फैली है। इसे अरब सागर से नमी मिल रही है। इसी कारण भोपाल, रायसेन, बैतूल, शिवपुरी, अशोकनगर, आगर, दतिया, सागर, दमोह, दतिया, निवाड़ी, सिवनी, सतना, रीवा, शिवपुरी, सिंगरौली अैर अनूपपुर में कहीं-कहीं बारिश हो रही है।