सिंधु भवन में मासिक रचना गोष्ठी हुई, सिंधी भाषा में नया साहित्य सृजन सामने आया

751

सिंधु भवन में मासिक रचना गोष्ठी हुई,
सिंधी भाषा में नया साहित्य सृजन सामने आया

भोपाल:मध्यप्रदेश सिंधु भवन न्यास ,शिवाजी नगर में मासिक सिंधी साहित्यिक गोष्ठी हुई।
आज संपन्न रचना गोष्ठी में दस कवि उपस्थित थे। गोष्ठी का संयोजन और संचालन ओपी टहलयानी “पखी” ने किया।

ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री राजेंद्र मनवाणी ने रचनाकारों का स्वागत किया। महासचिव श्री मोहन लालवानी ने आभार माना।

गोष्ठी में जिन कवियों ने रचनाएं सुनाईं उनमें सर्व श्री नारी लछवानी,भगवान बाबानी,नंद सन्मुखानी,हर्षा मूलचंदानी “सरिता”, मनोज सोनी पंजवानी, मुरली बबलानी, कन्हयो मोटवानी “मांदो”,वासदेव किशनानी और मनोज बुधवानी शामिल थे। वासदेव किशनानी ने पहली बार काव्य पाठ किया। अशोक मनवानी और आसुदो लछवानी ने लघु कथाएं पढ़ीं।

आज की गोष्ठी में मानवीय मूल्यों की गरिमा को बढ़ाने और इंसानियत की अहमियत बताने वाली काव्य रचनाएं पढ़ी गईं।

मोही की याद में होगा कवि सम्मेलन

आगामी माह प्रख्यात साहित्यकार स्व वासदेव मोही की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर विशेष कवि सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। सिंधु भवन ट्रस्ट इसके लिए आयोजन समिति बनाएगा। कवि सम्मेलन में वृहत रूप से श्रोताओं की भागीदारी रहेगी।