Most Road Accidents : देश के 4 राज्यों में सबसे ज्यादा सड़क हादसे, इनमें मध्यप्रदेश का भी नाम!

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने संसद में यह बात स्वीकारी!

304

Most Road Accidents : देश के 4 राज्यों में सबसे ज्यादा सड़क हादसे, इनमें मध्यप्रदेश का भी नाम!

New Delhi : संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बोलते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 1,78,000 लोगों की मौत होती है और इनमें से 60% शिकार 18 से 34 वर्ष की आयु वर्ग के लोग होते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि अपने कार्यकाल की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि 2024 के आखिर तक दुर्घटनाओं और मौतों में 50% की कमी आएगी। गडकरी ने कहा कि दुर्घटनाओं की संख्या में कमी की बात तो भूल ही जाइए, मुझे यह स्वीकार करने में कोई झिझक नहीं है कि इसमें बढ़ोतरी हुई है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हमारे विभाग को कामयाबी नहीं मिली है। गडकरी ने इन राज्यों के नाम बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 23,652 सड़क हादसे हुए, जबकि तमिलनाडु में 18,347, महाराष्ट्र में 15,366 और मध्य प्रदेश में 13,798 हादसे दर्ज किए गए।

उन्होंने बताया कि सड़क हादसों के मामले में दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है। यहां 1,457 से अधिक मौतें हुई। इसके बाद बंगलूरू में 915 मौतें और जयपुर में 850 मौतें हुई। गडकरी ने इस बात पर असंतोष जताया कि सड़क दुर्घटनाओं में इतने सारे लोगों की मौत के बावजूद कानून का कोई डर नहीं है। प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने इस अजीबोगरीब स्थिति का वर्णन करते हुए कहा कि कुछ लोग हेलमेट नहीं पहनते, कुछ लोग रेड सिग्नल का उल्लंघन करते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सड़क पर ट्रकों को खड़ा करना दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण है और कई ट्रक लेन अनुशासन का पालन नहीं करते हैं। उन्होंने अधिकारियों को भारत में बस बॉडी बनाने में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करने का भी आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि बस की खिड़की के पास एक हथौड़ा होना चाहिए। ताकि दुर्घटना की स्थिति में उसे आसानी से तोड़ा जा सके।

गडकरी ने कहा कि जब भी वह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लेने जाते हैं, तो उन्हें भारत में सड़क सुरक्षा प्रणाली के बारे में बात करने में शर्मिंदगी महसूस होती है। मैं अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करता हूं। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उनका और उनके परिवार का एक बड़ा एक्सीडेंट हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्हें लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। भगवान की कृपा से मैं और मेरा परिवार बच गए। इसलिए मुझे दुर्घटनाओं का व्यक्तिगत अनुभव है।