आचार्य श्री कौशिक जी महाराज के सानिध्य में आज होगा मातृ पितृ पूजन

पखवाड़ा में 50 से अधिक आयोजनों में हजारों बच्चों और अभिभावकों की सहभागिता

575

आचार्य श्री कौशिक जी महाराज के सानिध्य में आज होगा मातृ पितृ पूजन

रतलाम।भारतीय संस्कृति का विलक्षण महोत्सव निशुल्क जिला स्तरीय मातृ पितृ पूजन दिवस आचार्य श्री कौशिक जी महाराज के मुख्य सानिध्य में रविवार शाम कालिका माता गरबा प्रांगण में आयोजित होगा।जहां बड़ी संख्या में हर उम्र वर्ग के बच्चे अपने अपने माता पिता का विधिविधान से पूजन-अर्चन,आरती और परिक्रमा कर आशीर्वाद लेंगे

नगर में 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस पखवाड़ा के अंतर्गत 50 से अधिक स्थानों पर आयोजन में हजारों बच्चों,अभिभावकों ने सहभागिता की।

WhatsApp Image 2023 02 12 at 9.24.50 AM

जिले भर से बच्चे आएंगे-
युवा सेवा संघ एवं योग वेदांत सेवा समिति रतलाम द्वारा विगत एक माह से रतलाम शहर व आस पास क्षेत्रों में विभिन्न मोहल्लों, कॉलोनियों एवं स्कूलों में मातृ पितृ पूजन के भव्य आयोजन निरन्तर आयोजित हो रहे है। यह सिलसिला 14 फरवरी तक निरंतर जारी हैं। इसी क्रम में रविवार शाम 6 बजे निशुल्क जिला स्तरीय मातृ पितृ पूजन दिवस महोत्सव का भव्य आयोजन होगा।यहां आचार्य श्री कौशिक जी महाराज का पावन सान्निध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उन्होंने आयोजन समिति को मातृ पितृ पूजन दिवस की अनुपम संकल्पना की अंतर्मन से सराहना करते हुए आयोजन में गरिमापूर्ण सानिध्य प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की। इसमें रतलाम एवम आस-पास के लोग बड़ी संख्या नागरिक में उपस्थित रहेंगे।

WhatsApp Image 2023 02 12 at 9.24.49 AM

पखवाडा मनाया गया –
युवा सेवा संघ अध्यक्ष श्री रुपेश सालवी एवं योग वेदांत सेवा समिति अध्यक्ष पी वी बाथव ने बताया कि अभी तक शहर के रतलाम पब्लिक स्कूल, संत मीरा स्कूल, सेफायर स्कूल ,नोबेल इंटरनेशनल स्कूल, पैराडाइस कॉन्वेंट ,न्यू अर्पित कॉन्वेंट, मारुति एकेडमी आदि स्कूलों, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, ग्लोबस, संत नगर, रेलवे कॉलोनी, इंद्रलोक नगर, बड़बड़,राजीव नगर आदि सहित लगभग 50 से अधिक स्थानों पर मातृ पितृ पूजन के कार्यक्रम पूर्णत: निशुल्क किए है ।महोत्सव में आगुन्तकों हेतु पूजन सामग्री एवं निशुल्क भोजन प्रसादी की व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर रहेगी।