Motor Cycle Accident: 2 बाईक सवार आपस में भिड़े, 2 की मौत, 3 घायल झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर

636
Motor Cycle Accident

Motor Cycle Accident: 2 बाईक सवार आपस में भिड़े, 2 की मौत, 3 घायल झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

निवाड़ी: निवाड़ी में रफ्तार के कहर का मामला सामने आया है जहां दो मोटर साईकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गईं। जहां इस हादसे में 2 बाईक सवारों की मौत हुई है और 3 घायल हुए हैं।

Also Read: Death of Elephants : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत से हड़कंप, कीटनाशक का छिड़काव संभावित कारण!

● यह है पूरा मामला…

जानकारी के मुताबिक घटना पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के झांसी-टीकमगढ़ हाईवे पर गुरार खिरक के पास की है। जहां इस भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जहां तीनों घायलों को ईलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पृथ्वीपुर लाया गया है। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर ईलाज के लिए झांसी मेडीकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

Also Read: Singham Again Movie Review! रामायण पर रोहित शेट्टी का क्राइम थ्रिलर!