अज्ञात वाहन से टकराकर मोटरसाइकिल सवार की मौत

537

उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन जिले के उन्हेल में नागदा मार्ग पर माली खेड़ी बस स्टैंड के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी इस टक्कर से मोटरसाइकिल के सिर में गंभीर चोंट लगने के कारण खून अधिक मात्रा में बह जाने से घायल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर जिले के किशनगढ़ की लालघाटी निवासी 25 वर्षीय अजब राव पिता पूरण राव जाति भाट उन्हेल कि और से नागदा की ओर जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर इस घटना को जांच में लिया हैं।