अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटर साइकिल सवार की मौत, पत्नी गंभीर घायल

1238

 

उन्हेल से सतीश सोनी की रिपोर्ट

Unhel Ujjain: गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात को उन्हेल से शादी समारोह से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार पति पत्नी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें पत्नी घायल व पति की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन खाचरोद तहसील के ग्राम कंचनखेड़ी निवासी ईश्वरलाल खटोलिया अपनी धर्मपत्नी हेमलता के साथ उन्हेल शादी समारोह में आए थे।जो वापस अपने गांव लौट रहे थे जहां उन्हेल से करीबन 6 किलोमीटर की दूरी नागदा रोड पर हरियाली ढाबे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें ईश्वरलाल खटोलीया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं पत्नी हेमलता गंभीर रूप से घायल हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां पंचनामा बनाकर मर्ग कायम किया और अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 36,279,337,304/A में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।