फोर व्हीलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत, दो युवक घायल

689
Farmer Suicide in MP

फोर व्हीलर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत, दो युवक घायल

सतीश सोनी की रिपोर्ट

Unhel : उज्जैन जिले के उन्हेल में गुरुवार को सड़क दुर्घटना हो जाने से नागदा निवासी दिनकर पिता रणजीत की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथ सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थिति गंभीर होने पर घायलों को उज्जैन जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

मामले में उन्हेल थाना प्रभारी अशोक शर्मा ने बताया कि नगर के स्टेशन रोड स्थित ब्रजेश मार्केट के पास चार पहिया आयशर वाहन ने मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए।

बता दें कि मोटरसाइकिल सवार नागदा से उन्हेल की और आ रहे थे और दुर्घटना हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को 108 की मदद से उज्जैन जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं टक्कर मारकर फरार हुए आयसर चालक को नागदा से पुलिस ने गिरफ्तार किया।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, थाना प्रभारी-