MP: कोरोना से अनाथ हुए 1219 बच्चों को मिली पेंशन, 1281 परिवारों को विशेष अनुग्रह योजना का लाभ

544

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना से माता-पिता के जान गवाने के बाद अनाथ हुए 1219 बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना के तहत पांच हजार रुपए पेंशन दी जाएगी। वहीं मुख्यमंत्री कोविड विशेष अनुग्रह योजना के तहत 1281 आवेदन आए है जिनमें कोविड से जान गवाने वाले व्यक्ति के परिवार को विशेष अनुग्रह राशि का लाभ दिया जा रहा है।
कोविड से जान गवाने वाले शासकीय कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने में नरसिंहपुर जिला पूरे प्रदेश में अव्वल है यहां चौदह आवेदनों पर नौकरी प्रदान कर दी गई है। वहीं डिंडौरी, बुरहानपुर ,सिंगरौली और अलीराजपुर में भी अनुकंपा नियुक्ति देने में बेहतर काम किया गया है।

प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान कोविड पॉजीटिव होंने के बाद माता-पिता दोनो को गवा देने वाले कुल 1219 बच्चों को मुख्यमंत्री कोविड बाल सेवा योजना का लाभ दिया जा रहा है। इन सभी बच्चों को मई माह से पांच हजार रुपए महीने पेंशन दी जा रही है। कुल 843 मामलों में मंजूरी दे दी गई है। 94 प्रस्ताव निरस्त भी किए गए है। 1053 बाल हितग्राहियों के बैंक खातों में 52 लाख 65 हजार रुपए जमा किए जा चुके है। 960 बाल हितग्राहियों के आवेदनों की पोर्टल पर एंट्री भी कर दी गई है। अभी भी इस योजना के तहत लगातार प्रदेशभर से आवेदन आ रहे है।

कोविड से जान गवाने वाले शासकीय कर्मचारियों के परिवारों के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कोविड विशेष अनुग्रह योजना भी शुरु की है। इस योजना में 1281 आवेदन आएहै। दमोह, रतलाम,मंदसौर,छतरपुर और आगर मालवा जिलोें ने शत प्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया है।
मुख्यमंत्री कोविड अनुकंपा नियुक्ति योजना में कोरोना महामारी से जान गवाने वाले शासकीय कर्मचारियों के परिजनों, बच्चों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा रही है। प्रदेश में नरसिंहपुर जिला इस मामले में प्रदेशभर में अव्वल रहा है। यहां चौदह अनुकंपा नियुक्ति के प्रस्ताव आए थे। उनमें शत प्रतिशत पर कार्यवाही की जा चुकी है। डिंडौरी में बीस आवेदन मिले थे और 19 में अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है। यहां 95 फीसदी कार्यवाही पूरी हो गई है। बुरहानपुर जिले में 12 आवेदन मिले थे 11 में कार्यवाही पूरी हो गई है।इसतरह यहां 91.7 फीसदी मामलों का निराकरण हो चुका है। सिंगरौली जिले में कुल 11 आवेदन आए थे यहां दस को अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है। कुल 90.9 फीसदी कार्यवाही पूरी हो चुकी है। अलीराजपुर जिले में कुल 27 आवेदन आए थे इसमें से 24 में कार्यवाही पूरी हो चुकी है इस तरह यहां 88.9 प्रतिशत कार्यवाही की गई है।