सांसद अनिता नागर सिंह चौहान शनिवार को रतलाम आएंगी!

1089

सांसद अनिता नागर सिंह चौहान शनिवार को रतलाम आएंगी!

 

Ratlam : BJP की नवनिर्वाचित सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान 15 जून को रतलाम दौरे पर आ रहीं हैं। वे रतलाम शहर एवं रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का प्रवास कर विभिन्न कार्यक्रमों मे शामिल होगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं ग्रामीण विधायक मथुरा लाल डामर भी उपस्थित रहेंगे।

सांसद श्रीमती अनिता चौहान दोपहर 3 बजे पावर हाउस रोड़ स्थित सर्किट हाउस पर पहुंचेगी। यहां वे भाजपा पदाधिकारीयों एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी। इसके बाद शाम 4:30 बजे ग्राम बांगरोद जाएगी और श्री खाटु श्याम मंदिर में भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लेंगी। वे शाम 5 बजे नामली पहुंचकर रतलाम ग्रामीण विधानसभा कार्यकर्ताओं के आभार कार्यक्रम में शामिल होगी और शाम 7 बजे नामली से रतलाम आकर जावरा रोड़ स्थित शीतलामाता मंदिर पर बेरवा समाज द्वारा आयोजित सम्मान कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।

इसके बाद 7:30 बजे कसारा बाजार में माहेश्वरी समाज द्वारा आयोजित महेश जयंती उत्सव के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर जिले से प्रस्थित होंगी!