MP Assembly Elections: कार और बाइक से 11 लाख 70 हजार रूपये जप्त

872

MP Assembly Elections: कार और बाइक से 11 लाख 70 हजार रूपये जप्त

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले की सनावद में चुनाव आचार संहिता के चलते SST और पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक कार और एक बाइक से जब्त 11 लाख 70 हजार रूपये जप्त किये।

सनावद थाना क्षेत्र के सताजना स्थित चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान मिर्च व्यापारी अनिल कुमार गर्ग की कार से 9 लाख रुपए जप्त किये। वही बाइक सवार संजय वर्मा निवासी दोगाँव के पास से 2 लाख 70 हजार रुपए जब्त किये। दोनों व्यक्ति टीम को वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पुलिस मिर्च व्यापारी और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

ASP मनोहर सिंह वारिया ने मीडिया को बताया कि वाहन चैकिंग के दौरान SST की टीम ने कार चालक और एक बाइक सवार से 11 लाख 70 हजार रूपये जप्त किये है। पुलिस पूछताछ कर रही है। मौके पर प्रमाण दस्तावेज पेश नहीं करने पर कार्यवाही की गई है। अब जिला स्तरीय टीम जाँच करेगी।

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, मनोहर सिंह वारिया (ASP)-