MP बरगी नहर टनल हादसा: 7 को सुरक्षित निकाला, 2 मजदूरों को बचा नहीं सके

1302

भोपाल: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में स्लीमनाबाद में बरगी नहर परियोजना में निर्माणाधीन टनल में हुए हादसे में फंसे 9 श्रमिकों में से 7 को सकुशल बाहर निकाल लिया लेकिन शासन और जिला प्रशासन द्वारा किए गए सभी प्रयास दो मजदूरों को अंततः नहीं बचा पाए और उनकी मौत हो गई।

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि स्लीमनाबाद टनल हादसे में फंसे सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है।

इनमें से 2 की मौत हो गई है और सात मजदूरों को बचा लिया गया है जिनका उपचार चिकित्सालय में जारी है।

शासन ने निर्णय लिया है कि हादसे में घायल सभी मजदूरों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि और मृत हुए दोनों मजदूरों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।