सांसद ने फुटपाथ पर छोटे व्यापारियों से दिवाली की खरीदी की

540

सांसद ने फुटपाथ पर छोटे व्यापारियों से दिवाली की खरीदी की

शाजापुर से मोहित राठौर की रिपोर्ट

शाजापुर: शाजापुर में आज क्षेत्रीय सांसद ने भाजपा नेताओं के साथ फुटपाथ पर कारोबार कर रहे छोटे व्यापारियों से खरीदी की। सांसद ने नानी,पताशे, रंगोली के कलर,मिट्टी के दीपक सहित स्वदेशी सामानों की खरीददारी की ।

IMG 20221021 WA0130

सांसद महेंद्र सिंह सौलंकी ने बताया लोकल फार वोकल का जो नारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया था वह अब सार्थक हो रहा है। विदेशी उत्पादों पर अब स्वदेशी उत्पाद भारी पड़ रहे हैं। दिवाली के अवसर पर छोटे व्यापारियों से खरीदी करें जिससे वे भी खुशी से त्यौहार मना सकें।

सांसद के साथ नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम जैन, सांसद प्रतिनिधि उमेश टेलर, भाजपा मीडिया प्रभारी विजय जोशी,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्याम टेलर सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

*सांसद ने सड़कों पर घूमकर की खरीददारी*

सांसद ने शहर की सड़कों पर फुटपाथ पर कारोबार कर रहे छोटे व्यापारियों के यहां जाकर खरीदी की। सांसद ने अपने हाथों से मिट्टी के दीपक छांटकर खरीदे। रंगोली के कलर खरीदे और लोगों से भी स्थानीय उत्पादों को खरीदने को कहा। चाइना लाईट और दीपक की खरीददारी न करें और स्वदेशी उत्पाद का उपयोग करें।