MP ByElections: कोई Road Show या वाहन रैली की इजाजत नहीं!

320

भोपाल: MP में तीन विधानसभा और एक लोकसभा के उपचुनाव की घोषणा हो गई। इसके साथ ही चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत MP के गृह विभाग ने भी कोविड गाइड लाइन के तहत निर्देश जारी किए हैं।

लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनाव के 8 ज़िलों खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर, देवास, आलिराजपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़ एवं सतना ज़िलों के लिए राजनैतिक कार्यक्रमों और आयोजनों में कोविड गाइड लाइन के तारतम्य में भारत के निर्वाचन आयोग ने 28 सितम्बर को जारी दिशा निर्देश लागू किए जाने के निर्देश गृह विभाग ने जारी किए।

इन निर्देशों के तहत खुले मैदान में 500 लोगों की जनसभा की जा सकेगी, जबकि स्टार प्रचारकों की सभा में अधिकतम 1000 लोगों को शामिल किया जा सकता है। बंद हॉल में होने वाली सभाएं हॉल की क्षमता का 30% या 200 लोग जो भी कम हो की जा सकेगी। लेकिन, मोहल्ला सभा 50 लोगों की उपस्थिति में ही आयोजित हो सकेंगी। कोई रोड शो या वाहन रैलियों की अनुमति नहीं होगी।