MP Cabinet Decisions: 22 नए ITI और 10 नए कॉलेज खोले जाएंगे

जानिए शिवराज कैबिनेट द्धारा लिए अहम निर्णय

455

MP Cabinet Decisions:
22 नए ITI और 10 नए कॉलेज खोले जाएंगे

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज भोपाल में संपन्न कैबिनेट मीटिंग में 22 नए सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) और 10 नए कॉलेज खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।

कैबिनेट में लिए गए अन्य अहम निर्णय:
प्रदेश में 4 कॉलेजों में नवीन संकाय, 7 में पोस्ट ग्रेजुएशन शुरू किया जाएगा। 589 पद इसके लिए स्वीकृत किए गए हैं।

सागर में लोक न्यास अधिनियम के अंतर्गत संत रविदास सांस्कृतिक एकता न्यास की स्थापना एवं गठन की स्वीकृति।

पिछड़ा वर्ग की सूची में कुड़मी जाति को सूची क्रमांक क्षेत्र से विलोपित कर सूची क्रमांक 39 में कुर्मी और कुरमी के साथ शामिल किए जाने का निर्णय।

पाल, गडरिया और धनगर वर्ग के समग्र कल्याण के लिए मध्यप्रदेश पाल गडरिया धनगर कल्याण बोर्ड के गठन का निर्णय।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी करने का निर्णय किया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब उन्हें प्रतिमाह 13,000 रुपये मानदेय मिलेगा। इसी तरह आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानेदय में 750 रुपये की बढ़ोतरी के बाद उन्हें अब 5,750 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा। साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में प्रतिवर्ष 1,000 रु और आंगनबाड़ी सहायिकाओं के मानदेय में प्रतिवर्ष 500 रु की वृद्धि की जाएगी।