MP Cabinet Decisions: प्रमोशन नीति को 9 साल बाद मिली मंजूरी,SC के लिए 16% और ST के लिए 20% आरक्षण का प्रावधान

1055

MP Cabinet Decisions: प्रमोशन नीति को 9 साल बाद मिली मंजूरी,SC के लिए 16% और ST के लिए 20% आरक्षण का प्रावधान

 

भोपाल। MP Cabinet Decisions: मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय भोपाल में संपन्न कैबिनेट बैठक में प्रमोशन नीति को 9 साल बाद मंजूरी मिली है। इस नीति के अंतर्गत SC के लिए 16% और ST के लिए 20% आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

 

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में संपन्न कैबिनेट बैठक में आज कई बड़े और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं, जो राज्य के कर्मचारियों, किसानों, महिलाओं, बच्चों और शहरी विकास के लिए मील का पत्थर साबित हो सकते हैं। इन फैसलों से न सिर्फ प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार आएगा, बल्कि सामाजिक और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।

*”प्रमोशन नीति को 9 साल बाद मिली मंजूरी”* 

कर्मचारियों के लिए यह सबसे बड़ी खुशखबरी है। 9 साल बाद नई प्रमोशन नीति को मंजूरी दी गई है, जिसमें SC के लिए 16% और ST के लिए 20% आरक्षण का प्रावधान है। अब वरिष्ठता के साथ मेरिट का भी ध्यान रखा जाएगा और प्रमोशन समिति को ज्यादा अधिकार मिलेंगे। पात्रता के लिए CR (गोपनीय रिपोर्ट) में बेहतर परफॉर्मेंस जरूरी होगी। खास बात यह है कि 2 लाख नए रिक्त पद भी सृजित होंगे, जिससे नई भर्ती के रास्ते खुलेंगे।

*”आंगनवाड़ी 2.0 अंतर्गत बच्चों और महिलाओं के लिए सौगात”* 

राज्य में 459 नई आंगनवाड़ी केंद्र खुलेंगे और सहायिका व कार्यकर्ताओं की भर्ती होगी। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 142 करोड़ रुपये खर्च करेंगी, जिससे बच्चों और महिलाओं को बेहतर पोषण व शिक्षा मिलेगी।

IMG 20250617 WA0072 scaled

 *”बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती”* 

बिजली आपूर्ति और वितरण को बेहतर बनाने के लिए 5163 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इससे गांव-शहर दोनों को फायदा मिलेगा और भविष्य में बिजली संकट कम होगा।

 *”किसानों के लिए समर्थन मूल्य और राहत”* 

मूंग और उड़द की फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद की जाएगी, जिससे किसानों को सीधा आर्थिक लाभ मिलेगा।

*”MSME और रोजगार को बढ़ावा”*  

27 जून को रतलाम में MSME समिट और 7 जुलाई को लुधियाना में राष्ट्रीय इंटरएक्टिव सेशन होगा, जिससे युवाओं और उद्यमियों को नए अवसर मिलेंगे।

 *”भोपाल मेट्रो का शुभारंभ”* 

सितंबर-अक्टूबर में भोपाल मेट्रो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इससे शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

*”लाडली बहनों के लिए रक्षाबंधन पर उपहार”* 

रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को 250 रुपये की अतिरिक्त राशि दी जाएगी, जिससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।

*”योग दिवस और पर्यटन”*  

हर जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम होंगे। राज्य में पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है, जिससे पर्यटन उद्योग को नई ऊर्जा मिलेगी।

कुल मिलाकर मोहन कैबिनेट के ये फैसले मध्य प्रदेश के सर्वांगीण विकास की नींव मजबूत करेंगे। प्रशासनिक सुधार, महिला-बाल कल्याण, किसानों की समृद्धि, शहरी विकास और रोजगार के नए अवसर राज्य को आगे ले जाएंगे।