MP Cabinet Meeting Today At 05:30 PM, कई अहम प्रस्तावों पर लगेगी मुहर
भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज शाम 5:30 बजे मंत्रालय में आयोजित की गई है। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
मप्र में हुक्का लाउंज को बंद करने की तैयारी हो गई है। इस संबंध में आज कैबिनेट में बिल पेश होगा।
कैबिनेट में एक अन्य प्रस्ताव लाया जा रहा है जिसमें बताया गया है कि
सड़क पर आवारा पशु मिलने पर अब जुर्माना देना होगा। इसके लिए नपा विधि संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा।
कैबिनेट में अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी।
मप्र में निवेश बढ़ाने की कवायद जारी है। आज केबिनेट में होशंगाबाद के बाबई में उद्योगों के लिए जमीन देने संबंधी प्रस्ताव को मंजूर किया जाएगा।
संसदीय कार्य विभाग में संविदा नियुक्ति, और जल संसाधन में विभाग में 8 कर्मचारियों की पेंशन रोके जाने संबंधी प्रस्ताव पर भी केबिनेट में चर्चा होगी।
इसके अलावा भी कुछ मुद्दे केबिनेट में प्रस्तुत किए जाएंगे।