
MP Cabinet Meeting Today: कैबिनेट बैठक में 24 हजार करोड़ के 2 नए थर्मल पावर प्लांटस की स्वीकृति का प्रस्ताव
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में सुबह 11:00 होने वाली कैबिनेट बैठक में 24000 करोड़ की लागत से बनने वाले दो नए थर्मल पावर प्लांट को स्वीकृति देने का प्रस्ताव प्रमुखता से रखा जाएगा। यह कोयला आधारित थर्मल पावर प्लांट 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता के होंगे जो अमरकंटक के चढ़ाई और बैतूल के सारणी में स्थापित होंगे दोनों ही सुपर क्रिटिकल यूनिट होगी जिनकी विद्युत उत्पादन क्षमता 660 मेगावाट होगी। प्रत्येक की लागत 12000 करोड रुपए प्रस्तावित है। इन थर्मल पावर प्लांट का निर्माण और संचालन मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी करेगी।
कैबिनेट में कुछ अन्य अहम प्रस्तावों पर भी चर्चा होगी।





