

MP Cabinet Today: जंगली हाथियों के प्रबंधन की नई नीति सहित कई अहम निर्णय होंगे
Bhopal: MP Cabinet Today: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सुबह 11:00 बजे मंत्रालय में मध्य प्रदेश मंत्री परिषद की बैठक हो रही है।
इस बैठक में जंगली हाथियों के प्रबंधन की नई नीति आ सकती है । इसके साथ ही आज की कैबिनेट में, और भी कई अहम निर्णय होंगे।
बताया गया है कि प्रदेश के रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में जंगली हाथियों की गतिविधि लगातार बढ़ रही है। 6 माह पहले कोदो की फंगस लगी फसल खाने के कारण 11 हाथियों की मौत हो गई थी। इसके बाद गुस्से में एक हाथी ने दो लोगों को कुचल कर मार डाला था। तब से प्रदेश के हाथियों के प्रबंधन और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए विचार मंथन किया जा रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में लगभग 150 से अधिक जंगली हाथियों के होना का अनुमान है। जंगल से बाहर निकाल कर हाथियों द्वारा आदिवासियों के गांव में घुसने से इंसानों और हाथियों के बीच टकराव का खतरा बढ़ता जा रहा है।