
MP CM Convoy Cars: सीएम मोहन यादव के काफिले की 19 गाड़ियों में भर दिया पानी मिला डीजल , पेट्रोल पंप सील!
रतलाम;सीएम के दौरे से पहले हुए एक गड़बड़ से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियां रास्ते में ही बंद हो गई। जांच में पता चला कि इन वाहनों में पानी मिला पेट्रोल भर हुआ था।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के काफिले की 19 इनोवा गाड़ियां 26 जून, गुरुवार रात को रतलाम में डीजल भरवाने के बाद कुछ दूरी पर ही बंद हो गईं। जांच में सामने आया कि डीजल में पानी मिला हुआ था। जिसके बाद जांच कर रतलाम के पेट्रोल पम्प को सील कर दिया।
27 जून, शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्री, स्किल एंड एम्प्लॉयमेंट कॉन्क्लेव-एमपी राइज 2025 का आयोजन होगा। इसके लिए एक दिन पहले ही इंदौर से काफिले के लिए कार आई थी। हालांकि देररात को फिर इंदौर से दूसरी कार मंगवाईं।
![]()
धक्का देकर सड़क किनारे की गई
सीएम काफिले की गाड़ियां गुरुवार रात करीब 10 बजे रतलाम की शहरी सीमा के भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप से डीजल भरवाकर आगे बढ़ीं, लेकिन कुछ ही दूरी पर सभी गाड़ियां रुक गईं। स्थिति को देख प्रशासन में हड़कंप मच गया। कई गाड़ियों को धक्का देकर सड़क किनारे खड़ा करना पड़ा।
जांच में डीजल से निकला आधा पानी
मौके पर नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी आनंद गोरे सहित कई अधिकारी पहुंचे। गाड़ियों के टैंक खुलवाकर जांच की गई तो सामने आया कि डाले गए 20 लीटर डीजल में से लगभग 10 लीटर पानी मिला था। यही हाल बाकी सभी गाड़ियों का भी रहा।
टैंक में बारिश का पानी रिसने की आशंका
सूचना मिलते ही तुरंत भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर श्रीधर पेट्रोल पंप पहुंचे। एरिया मैनेजर ने दावा किया कि बारिश के चलते टैंक में पानी रिसने की आशंका हो सकती है। हालांकि, प्रशासन ने इस पर कोई ढील नहीं दी।
काफिले के लिए इंदौर से मंगवाईं गाड़ियां
रात करीब 1 बजे तक अधिकारी पेट्रोल पंप पर मौजूद रहे। स्थिति स्पष्ट होते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पेट्रोल पंप को तुरंत सील कर दिया। इसके बाद इंदौर से वैकल्पिक गाड़ियां मंगवाकर रतलाम भेजी गईं, ताकि कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री का काफिला प्रभावित न हो।
Uncontrolled Truck : अनियंत्रित ट्रक ने 3 मोटरसाइकिल सहित 4 एक्टिवा को लिया चपेट में!




