Bhopal: मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित कारम डैम को बहने से बचा लिया गया है. अब आपदा नियंत्रण में सहयोग देने वाले पोकेलेन मशीनों के ड्राइवर और सहायकों के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2-2 लाख रुपये देकर सभी को सम्मानित किया.
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एक ऐसा संकल्प था जिसने मुझे तीन दिन रात सोने नहीं दिया. भाई-बहन, बेटा-बेटी, पशु सब सुरक्षित रहे. हृदय में संतोष है कि कुछ नुक़सान नहीं हुआ. थोड़ा बहुत कुछ नुक़सान हुआ है, तो मामा देख लेगा. मैं टीम मध्यप्रदेश को बधाई देता हूँ. आपदा प्रबंधन का इतना बड़ा उदाहरण दुनिया में भी कही नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि रात में 9:30 बजे पानी निकलना शुरू हुआ था. पोकलेन के ड्राइवर के लिए यह ख़तरे का काम था. तीन मंत्री डटे रहे. मैंने सबको कह दिया था पैसे की चिंता मत करना. भोजन सब जनता के लिए अच्छा होना चाहिए. आपके प्रयत्न के कारण सफलता मिली. मामले की जांच के लिए जांच कमिटी गठित है, जो भी निकलेगा हम कार्रवाई ज़रूर करेंगे.
कारम डेम में आपदा नियंत्रण में सहयोग देने वाले पोकेलेन मशीनों के ड्राइवर व सहायकों का सम्मान समारोह। #Bhopal https://t.co/ePrMxE6djZ
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 17, 2022
बता दें कि धार जिले के भरुडपुरा और कोठीदा के बीच कारम नदी पर बनाए जा रहे डैम में गुरुवार को लीकेज के बाद पानी का रिसाव शुरू हुआ था. इसके चलते बांध की एक तरफ की मिट्टी भी बह गई थी. बाद में डैम की दीवार का एक हिस्सा टूटकर गिर गया था. जिसके बाद से ही डैम के टूटने की आशंका पैदा हो गई थी. डैम का काम 75 फीसदी पूरा हो चुका है. डैम का निर्माण 304 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है.
पोकेलेन मशीनों के ड्राइवर व सहायक भाइयों ने गजब के साहस का प्रदर्शन किया। खतरे के बीच इन्होंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। मैं इनकी कर्तव्यनिष्ठा और कार्य की सराहना करता हूं, अभिनंदन करता हूं : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/B3LN4nNx3p
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) August 17, 2022
खतरा यह था कि अगर बारिश हो गई तो डैम के टूटने का खतरा ज्यादा बढ़ जाएगा. वहीं प्रशासन ने धार जिले के 11 गांव खाली करा लिए, साथ ही खरगोन जिले के 6 गांव भी खाली करा लिए गए थे. प्रशासन ने क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी थी. देर रात तक मंत्री तुलसी सिलावट और राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी मौके पर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी लगातार हालात को लेकर अपडेट ले रहे