MP Corona Attack : इंदौर में 142 दिन बाद फिर आंकड़ा बढ़ा!
Indore : मंगलवार रात जारी कोरोना संबंधी आंकड़ों ने एक बार फिर इंदौर को डरा दिया। तीन दिनों से मिल रहे आंकड़ों ने फिर रफ्तार पकड़ ली। मंगलवार को इंदौर में कोरोना के 13 नए संक्रमित मिले। इससे पहले 3 जुलाई को शहर में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित मिले थे। 142 दिन बाद इंदौर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो अंकों में पहुंचा।
मंगलवार रात जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, 7139 संदिग्ध सैंपलों की जांच में से 13 संक्रमित मिले। इसे मिलाकर इंदौर में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 153312 पहुंच गया। इनमें से 151885 संक्रमित ठीक हो गए। दूसरी और 1394 ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। ठीक होने वाला का आंकड़ा भी कम हुआ है।
संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही बीमारी को हराकर ठीक होने वालों का आंकड़ा भी घट गया। मंगलवार को सिर्फ 3 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए। शहर में फिलहाल 34 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। जबकि, कुछ दिन पहले जिनका उपचार चल रहा है, उनकी संख्या 1 अंक में पहुंच गई।
पिछले तीन दिनों के भीतर थल सेना के चार अफसर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। कोविड-19 के लिए नोडल अधिकारी डॉ अमित मालाकार ने मंगलवार को बताया कि इंदौर में पिछले तीन दिन के भीतर थल सेना के चार अफसर कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे। 13 नए संक्रमितों के मिलने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
Also Read: Notice to DIG Indore : तीन मामलों में मानव अधिकार आयोग का नोटिस