MP Corona Update: 24 घंटों में आए 9 हजार 532 मामले, इंदौर और भोपाल में 2 हज़ार से ज्यादा मामले

760

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 9 हजार 532 पॉजिटिव केस आए है जबकि 10 हजार 547 लोग ठीक हुए है।

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में संक्रमण दर

11.95% है और रिकवरी रेट 90.50% है। वर्तमान में एक्टिव केस 71 हजार 203 है।पिछले 24 घंटे में कोरोना के 79 हजार 786 टेस्ट हुए है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक 2278 मामले इंदौर में दर्ज किए गए जबकि भोपाल में इसी दौरान 2049 मामले सामने आए।

इसके अलावा जबलपुर में 710,ग्वालियर में 396 और अन्य स्थानों पर भी प्रकरणों की संख्या बढ़ती जा रही है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना को हमने हावी नहीं होने दिया है।